भारतीय स्टार एथलीट Hima Das ने Coronavirus Vaccine की पहली डोल लगवाई, फैंस को दिया खास मैसेज
Advertisement

भारतीय स्टार एथलीट Hima Das ने Coronavirus Vaccine की पहली डोल लगवाई, फैंस को दिया खास मैसेज

हिमा दास (Hima Das) कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाने वाली ट्रैक और फील्ड (Track and Field) की पहली एथलीट है. वो टीका लगवाने साथ लोगों को जागरूक भी कर रही हैं.

भारतीय स्टार एथलीट Hima Das ने Coronavirus Vaccine की पहली डोल लगवाई, फैंस को दिया खास मैसेज

नई दिल्ली: भारत की स्टार फर्राटा धाविका (Sprinter) हिमा दास (Hima Das) ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का पहला डोज लेने के बाद सभी लोगों से इस टीके को लगवाने की अपील की.

  1. हिमा दास ने लगवाई वैक्सीन
  2. ट्विटर पर दी इसकी जानकारी
  3. सभी से टीका लगवाने की अपील

हिमा दास ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पटियाला (Patiala) के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट (Netaji Subhas National Institute of Sports) में   प्रैक्टिस कर रहीं हिमा दास (Hima Das) ने अपने सोशल मीडिया पर टीका लेते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की. साथ ही उन्होंने लिखा,‘कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लिया. आप लोग भी टीका लगवा लीजिए.’

 

 

हिमा दास ने की वैक्सीन लगवाने की पहल

हिमा दास (Hima Das) कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाने वाली ट्रैक और फील्ड (Track and Field) की पहली एथलीट है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (Athletics Federation of India) ने कहा कि खिलाड़ी खुद को रजिस्टर कराके टीके लगवा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच का स्टाइलिश लुक, दीवाना बना देंगी अदाएं

 

हिमा दास (Hima Das) ने जकार्ता (Jakarta) में खेले एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) भारत की तरफ से 4x400 मीटर दौड़ और 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में हिस्सा लिया था. वो भी तक जापान (Japan) में होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokya Olympics) के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं.

 

Trending news