भारत की उभरती हुई गोल्फ खिलाड़ी तवेशा मलिक ने जीता खिताब
Advertisement

भारत की उभरती हुई गोल्फ खिलाड़ी तवेशा मलिक ने जीता खिताब

उन्होंने पहले 11 होल में चार बोगी लगाई लेकिन यहां से उन्होंने अपने आप को संभाला और फिर 12वें, 16वें और 17वें होल में बर्डी लगाईं. उनका तीन दिन का कुल स्कोर 220 रहा. 

तवेशा मलिक का तीन दिन का कुल स्कोर 220 रहा. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली। भारत की उभरती हुई गोल्फ खिलाड़ी तवेशा मलिक ने खराब मौसम के बाद भी शुक्रवार को दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में खेले गए हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 12वें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया. इस सीजन के मध्य में पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी में तब्दील होने वाली 21 साल की तवेशा का यह दूसरा खिताब है. तवेशा ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत सातवें चरण में जीत के साथ की थी. 

उन्होंने तीसरे और आखिरी दिन 73 का स्कोर किया. तीसरे दिन 81 का स्कोर करने वाली सिद्दी कपूर दूसरे स्थान पर रहीं. 79 का स्कोर करने वाली सानिया को तीसरा स्थान मिला. तवेशा को डीजीसी में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और इसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने पहले 11 होल में चार बोगी लगाई लेकिन यहां से उन्होंने अपने आप को संभाला और फिर 12वें, 16वें और 17वें होल में बर्डी लगाईं. उनका तीन दिन का कुल स्कोर 220 रहा. 

Trending news