Indonesia Masters: साइना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल में, साई प्रणीत पहले ही राउंड में हारे
topStories1hindi491883

Indonesia Masters: साइना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल में, साई प्रणीत पहले ही राउंड में हारे

मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में पहुंची. अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की पहले ही दौर में हारी. 

Indonesia Masters: साइना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल में, साई प्रणीत पहले ही राउंड में हारे

जकार्ता: साइना नेहवाल ने नए साल की अच्छी शुरुआत करते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. वर्ल्ड नंबर-9 साइना नेहवाल  ने बुधवार (23 जनवरी)  को महिला सिंगल्स वर्ग के पहले राउंड में इंडोनेशिया की ही दीनार देयाह ऑस्टिन को मात दी. पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी ने भी अपना पहला मैच जीत लिया. 


लाइव टीवी

Trending news