टोक्यो सीजन को ऑनलाइन कराने की योजना बना रहा है IOC, जानिए डिटेल
Advertisement

टोक्यो सीजन को ऑनलाइन कराने की योजना बना रहा है IOC, जानिए डिटेल

कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिलहाल कोई भी खेल आयोजन करा पाना मुमकिन नहीं है, ऐसे में टोक्यो सीजन को ऑनलाइन सीजन कितना कामयाब होगा ये देखने वाली बात होगी.

टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस की वजह से एक साल के लिए टाल दिया गया है.(फोटो-Reuters)

लुजान: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2020 खेलों की शुरुआत से पहले टोक्यो में होने वाले अपने अगले सीजन को 17 जुलाई को ऑनलाइन कराने की योजना का खुलासा किया है. इस सीजन को वीडियो लिंक के जरिए सीधा प्रसारण कराया जाएगा.

  1. टोक्यो सीजन को ऑनलाइन होगी.
  2. कोरोना वायरस की वजह से फैसला.
  3. 17 जुलाई को योजना का खुलासा होगा.

यह भी पढ़ें- भारत के इस पूर्व हॉकी खिलाड़ी की सेहत में सुधार, अमेरिका से जल्द वापस लौटेंगे

आईओसी के लुजान स्थित मुख्यालय ने कहा कि ओलंपिक खेलों के एक साल के लिए स्थगित होने और कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्विट्जरलैंड और दुनिया भर में उठाए जा रहे कदमों के कारण आनलाइन सीजन की योजना बनाई गई.

आईओसी के बयान के मुताबिक, ‘आईओसी का कार्यकारी बोर्ड सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिये शु्क्रवार 17 जुलाई 2020 को मध्य यूरोपीय ग्रीष्मकालीन मानक समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सत्र को ऑनलाइन आयोजित करने पर चर्चा करेगा और योजना है कि इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.’ आईओसी के सत्र के एजेंडे पर कार्यकारी बोर्ड फैसला करेगा जिसकी अगली ऑनलाइन बैठक 14 मई को होगी.
(इनपुट-भाषा)

Trending news