दुबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि लगातार बायो बबल (Bio Bubble) में रहना क्रिकेटर्स के लिए मानसिक रूप से कठिन है और कोरोना वायरस महामारी के बीच जैविक सुरक्षित माहौल में खेलने के लिए किसी भी दौरे की अवधि पर भी गौर करना होगा. भारतीय टीम आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी यानी एक ‘बायो बबल’ से उसे दूसरे में जाना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने Black Dress में ढाया कहर


कोहली ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह लगातार हो रहा है. हमारे पास बेहतरीन टीम है तो ये उतना कठिन नहीं लग रहा. बायो बबल में रह रहे सभी लोग शानदार है, माहौल अच्छा है. यही वजह है कि हम साथ खेलने का और बायो बबल में साथ रहने का मजा ले रहे हैं. लेकिन लगातार ऐसा होने से यह कठिन हो जाता है.’



आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर अगस्त से यूएई में हैं. इसके बाद भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जायेंगे यानी बाहरी दुनिया से लंबे समय तक कटे रहेंगे. कोहली ने कहा,‘मानसिक थकान पर भी ध्यान देना होगा. टूर्नामेंट या दौरा कितना लंबा है और खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से इसका क्या असर पड़ेगा वगैरह. एक जैसे माहौल में 80 दिन तक रहना और दूसरा कुछ नहीं करना, या बीच में परिवार से मिलने की अनुमति होना. इन चीजों पर गंभीरता से विचार करना होगा.’


उन्होंने कहा, ‘आखिर में तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहें तो इस बात की बातचीत नियमित तौर पर होनी चाहिए.’ भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पूर श्रृंखला खेलेगी जो जैविक सुरक्षित माहौल में ही होगी. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी ‘बायो बबल’ से हो रही मानसिक थकान के कारण बिग बैश लीग खेलने से इनकार कर चुके हैं. इंग्लैंड के सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी बबल से निकलने के दिन गिन रहे हैं.
(इनपुट-भाषा)