अबू धाबी: आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) के 50वें मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 99 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अबू धाबी के शेख जयाद स्टेडियम पर यूनिवर्स बॉस ने रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की.
इस दौरान गेल मजह एक रन से आईपीएल में अपने करियर का 7वां शतक से जड़ने से चूक गए. ऐसे में शतक न जड़ पाने का मलाल गेल को कुछ इस कदर हुआ कि उन्होंने गुस्से में आकर बैट को जमीन पर दे मारा. हालांकि इस मैच में गेल की शानदार पारी पर पंजाब (KXIP) के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया.
शतक से चूकने के बाद आपा खो बैठे गेल
गौरतलब है कि क्रिस गेल ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने अपने ही अंदाज में आतिशी खेल दिखाया. हालांकि गेल इस मैच में शतक न बना सके, लेकिन उससे पहले उन्होंने 63 बॉल में 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों की बौदलत 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
Missed well deserved 100#chrisgayle @henrygayle #RRvsKXIP #IPL2020 pic.twitter.com/od5QiFJDdi
— Ashish Rajendra kumar (@Ashish_ark_31) October 30, 2020
लेकिन जब पंजाब (Kings Eleven Punjab) अपनी पारी के आखिरी ओवर में थी, तो उस समय गेल को शतक बनाने के लिए 7 रनों की दरकार थी. क्रिस गेल ने राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का मार दिया और अगली ही गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में यूनिवर्स बॉस आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर बोल्ड हो गए.
99 yrr ek run aur lekin #archer bold him #UAE
We witnessed #gaylestorm #KXIPvsRR #IPL2020 #SaddaPunjab
1000 6s =6000run#ChrisGayle has become the first-ever batsman to smash 1,000 #sixes in the history of T20 format ,achieving the feat in his 402nd #T20 #innings#IPL pic.twitter.com/EilUGCp8Tm— adikantweets (@AadityaKanchan) October 30, 2020
जिसके तहत गेल मात्र एक रन से शतक से चूक गए. शतक पूरा न कर पाने के मलाल में गेल ने अपना आपा खो दिया और बल्ले को जोर से जमीन पर फेंक दिया. जैसा कि आप इस वीडियो में आसानी से देख सकते हैं. हालांकि बाद गेल आर्चर से हाथ मिलाते हुए भी दिखे, जो उनकी स्पोर्टस मैनशिप को दर्शाता है.
टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के भी गेल के नाम
बेशक क्रिस गेल राजस्थान के विरुद्ध सैंकड़ा न ठोंक सके. लेकिन इस मुकाबले में अपनी पारी का 7वां छक्का जड़ने के साथ ही गेल ने टी20 क्रिकेट में 1000 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Another milestone for Chris Gayle.#ChrisGayle #KXIP #IPL2020 #Cricket pic.twitter.com/jJXmQvmSD4
— Cricket Lovers (@cricke_tlovers) October 26, 2020
मालूम हो फटाफट क्रिकेट में 1000 सिक्स लगाने के मामले में क्रिस गेल एक मात्र बल्लेबाज हैं. उनके बाद इस सूची में कीरोन पोलार्ड 690 छक्के और ब्रैंडन मैक्कुलम 485 सिक्स का नाम आता है.