लिन बोले-नये बैटिंग कॉम्बिनेशन के साथ किसी करिश्मे की उम्मीद नहीं करें
Advertisement

लिन बोले-नये बैटिंग कॉम्बिनेशन के साथ किसी करिश्मे की उम्मीद नहीं करें

लिन बोले-नये बैटिंग कॉम्बिनेशन के साथ किसी करिश्मे की उम्मीद नहीं करें (file photo)

मोहालीः कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा है कि उन्होंने और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन उनकी टीम के नये बल्लेबाजी क्रम से करिश्मे की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. कल (मंगलवार) रात किंग्स इलेवन पंजाब के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम लिन की 52 गेंद में 84 रन की पारी के बावजूद 14 रन से हार गई.

क्रिस लिन को रन आउट कर अक्षर पटेल ने बदला मैच का रुख, खुशी से नाचने लगीं प्रीति जिंटा

लिन ने कहा, ‘‘हमारा संयोजन नया है जिसमें मैं और सुनील एक साथ आ रहे हैं और रोबी (रोबिन उथप्पा) की टीम में वापसी हुई हैट. इसलिए हम नये बल्लेबाजी क्रम के साथ शुरूआत में ही करिश्मे की उम्मीद नहीं कर सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि टीमें इस बल्लेबाजी क्रम से डरी हुई हैं. मुझे लगता है कि इस मैच से काफी सकारात्मक चीजें मिली और हमें कोई समस्या नहीं होगी.’’

Trending news