IPL 2022: मुंबई-चेन्नई की इन 3 वजहों से हुई बुरी दशा, प्लेऑफ में पहुंचना भी हुआ नामुमकिन
Advertisement
trendingNow11174795

IPL 2022: मुंबई-चेन्नई की इन 3 वजहों से हुई बुरी दशा, प्लेऑफ में पहुंचना भी हुआ नामुमकिन

CSK Mumbai Indians: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, सीएसके टीम की राह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बहुत ही मुश्किल नजर आ रही है. 

IPL 2022: मुंबई-चेन्नई की इन 3 वजहों से हुई बुरी दशा, प्लेऑफ में पहुंचना भी हुआ नामुमकिन

Chennai Super Kings Mumbai Indians: IPL 2022 अपने आखिरी चरण में है. आईपीएल (IPL) में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है, जिसे वो जल्दी से भूलना चाहेंगे. 

टीम को नहीं मिली मजबूत शुरुआत 

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओपनिंग जोड़ी बिल्कुल फ्लॉप साबित हुई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) किसी मैच में टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए, जिससे बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती. यही हाल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी रहा. टीम को अभी तक सही ओपनिंग जोड़ी नहीं मिल पाई. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 7 मैचों में रॉबिन उथ्प्पा ओपनिंग करते नजर आए, तो तीन मैचों में  डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ओपनिंग करने उतरे. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए सही टीम सयोजन नहीं तलाश कर पाए. 

आईपीएल 2022 में नहीं खेले स्टार प्लेयर 

चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अपने खेमे में शामिल किया, लेकिन चोट की वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. मुंबई इंडियंस ने भी मोटी कीमत देकर जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया था, लेकिन जोफ्रा आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाए. चेन्नई के लिए क्रिस जार्डन और एडम मिल्ने भी चोट की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. इन प्लेयर्स की कमी टीम को आईपीएल 2022 में खली. 

कमजोर गेंदबाजी रही अहम वजह 

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. विरोधी बल्लेबाजों ने इन गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बटोरे. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है, लेकिन इन पिचों पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मोईन अली (Moeen Ali) बुरी तरह से फ्लॉप रहे. 

प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई इंडियंस 

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 9 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022 के 10 मैचों में से तीन जीते हैं. अगर टीम बाकि बचे चार मुकाबले बड़े अंतर से जीत जाती है, तो भी उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. चेन्नई और मुंबई ने आईपीएल में कुल 9 खिताब जीते हैं. 

Trending news