IPL 2020: DC vs KXIP, पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
Advertisement

IPL 2020: DC vs KXIP, पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया

Delhi Capitals vs Kings Eleven Punjab Live Score Updates: आईपीएल 2020 का 38वां दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. इस मैच पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से शिकस्त दी है.

आईपीएल 13 मैच 38- DC vs KXIP (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL)

दुबई: आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से धूल चटा दी है. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 53 रनों की तेजतर्रार और अहम पारी खेली.

  1. DC vs KXIP के बीच मुकाबला
  2. पंजाब को मिली 5 विकेट से जीत
  3. काम न आया शिखर धवन का रिकॉर्ड शतक

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में 167-5 रनों का स्कोर बनाकर जीत का स्वाद चखा. मालूम हो इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने इतिहास रचते हुए दो लगातार शतक जड़ते हुए नाबाद 106 रनों की पारी खेली है. गब्बर आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने.

शिखर धवन बने मैन ऑफ द मैच

दिल्ली की हार के बावजूद शिखर धवन को ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है. धवन ने इस मैच में 61 बॉल में 12 चौके और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 106 रन बनाए.

अहम मुकाबले में पंजाब बनी किंग

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 विकेट से जीत हासिल की है. इसके साथ ही अब पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है.

ग्लेन मैक्सवेल बने रबाडा का शिकार

किंग्स इलेवन के ग्लेन मैक्सवेल 32 रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा का दूसरा शिकार बने.

फिफ्टी बनाकर पवेलियन लौट पूरन

28 बॉल में 53 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद निकोलस पूरन पंत के हाथों लपके गए.

पूरन का विस्फोटक खेल शुरू

पंजाब को संकट से उभारते हुए निकोलस पूरन ने तेजतर्रार खेल दिखाना शुरू कर दिया है.

गेल और मयंक आउट

छोटी सी तूफानी खेलने के बाद क्रिस गेल 12 गेंदों में 29 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए और वहीं मयंक अग्रवाल 5 रन पर रन आउट हुए.

गेल का तूफानी खेल शुरू

पारी के पाचवें ओवर में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल दिल्ली के तुषार देशपांडे पर धावा बोलते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 26 रन बटोरे.

इन फॉर्म राहुल आउट

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर चलते बने.

पंजाब की पारी की हुई शुरुआत

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के ओपनर्स मैदान पर मौजूद. 

धवन के धमाल से दिल्ली ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

शिखर धवन की 61 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 164-5 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है.

धवन ने रचा इतिहास

आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं शिखर धवन. धवन ने 57 बॉल में यह तूफानी शतक पूरा किया है,

कमाल न दिखा सके पंत

तीन मैच के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत 14 रन बनाकर चलते बने. 

अय्यर हुए आउट

दिल्ली के कप्तान 14 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे.

धवन ने जड़ा धुआंधार अर्धशतक 

शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शिखर धवन ने इस मैच में 28 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक पूरा किया है.

पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म जारी

दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. इस मैच में भी वह 7 रन पर आउट हुए.

दिल्ली की पारी का हुआ आगाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद हैं. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, डेनियल सैम्स, कगिसो रबाडा और तुषार देशपांडे.

किंग्स इलवेन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): के एल राहुल (कप्तान),  मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जिम्मी नीशाम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई.

Video-

Trending news