IPL 2020: DC vs RR, दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से हराया
Advertisement

IPL 2020: DC vs RR, दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से हराया

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: आईपीएल 13 के तहत दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स दूसरी भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में दिल्ली ने रॉयल्स को 13 रनों से धूल चटा दी है.

 आईपीएल 13 मैच 30 DC vs RR (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL)

दुबई: आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से मात दे दी है. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की यह छठी जीत है, जिसके दम पर अब दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है.

  1. DC vs RR की भिडंत
  2. दिल्ली को मिली 13 रनों से जीत
  3. रॉयल्स की टूर्नामेंट में पांचवी हार

इससे पहले दिल्ली की तरफ से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 148-8 रनों का स्कोर ही बना सकी और मैच को हार बैठी. दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट हासिल किए.

एनरिच नोरत्जे बने मैन ऑफ द मैच

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे ने इस मैच में राजस्थान के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 2-33 विकेट झटके. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. नोरत्जे ने रॉयल्स के जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा को क्लीन बोल्ड आउट किया. 

दिल्ली को मिली दिलेर जीत 

पिछले मैच मुंबई इंडियंस के सामने हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. दिल्ली बुधवार को इस टूर्नामेंट में दूसरी दफा मात दे दी है. इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से शिखर धवन 57 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 53 रन बनाए. 

उथप्पा बने नोरत्जे का दूसरा शिकार

रॉयल्स के उथप्पा 32 रन बनाकर दिल्ली की तरफ से तेजतर्रार गेंदबादी करा रहे एनरिच नोरत्जे का दूसरा शिकार बने.

पराग हुए रन आउट

पिछले मैच में राजस्थान के जीत के हीरो रहे रियान पराग इस मैच में 1 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए.

अक्षर ने किया सैमसन को चलता

दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने राजस्थान के संजू सैमसन को 25 रनों बोल्ड आउट कर चलता किया.

स्टोक्स की कमाल की पारी खत्म

राजस्थान के ओपनर बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स का विकेट दिल्ली की ओर से आईपीएल डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा.

सस्ते में निपटे स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. इस मैच में भी स्मिथ 1 रन बनाकर चलते बने.

बटलर हुए आउ

जोस बटलर 9 बॉल में 22 रनों की छोटी सी तेज पारी खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए.

रॉयल्स की धमाकेदार शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत मिली है. 

राजस्थान की पारी की हुई शुरुआत

162 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

दिल्ली ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161-7  रनों का स्कोर बनाया है. जो दुबई के मैदान पर मैच जिताऊ स्कोर है. 

स्टोइनिस नहीं दिखा पाए कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस 18 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का तीसरा शिकार बने.

अय्यर हुए आउट

53 रनों की लाजवाब पारी खेलने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे.

अय्यर का शानदार अर्धशतक पूरा

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 बॉल में छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया.

धवन की तूफानी पारी समाप्त

33 बॉल में 57 रनों तूफानी पारी खेलने के बाद शिखर धवन श्रेयस गोपाल की गेंद पर कैच आउट हुए.

गब्बर ने जड़ी विस्फोटक फिफ्टी

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ 30 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 39वां पचासा पूरा किया.

दिल्ली के लिए धवन-अय्यर ने संभाला मोर्चा

खराब शुरुआत के बाद टीम के बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 47-2 रनों का स्कोर बनाया.

रहाणे रहे फ्लॉप 

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है. टीम के दूसरे बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे 2 रन पर आर्चर का दूसरा शिकार बने. 

पहली गेंद पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स को पहली गेंद पर बड़ा झटका लग गया है. इन फॉर्म पृथ्वी शॉ राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

दोनों टीमों की इस प्रकार-

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिच नोरत्जे, तुषार देशपांडे और कगिसो रबाडा.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनाकट.

Trending news