भारतीय टीम 27 नवंबर से 3 वनडे, 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 4 टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी20 सीरीज 27 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी.
Trending Photos
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के 2 महीने के दौरे पर रवाना हो गई हैं जहां वह 2 साल पहले ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की जीत की कामयाबी को दोहराना चाहेगी. बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें खिलाड़ी पीपीई किट (PPE Kit) पहने हुए हैं. यह दौरा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच हो रहा है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘भारतीय टीम की वापसी. चलो नए तौर तरीकों को अपनाएं.’
यह भी पढ़ें- दिलीप वेंगसरकर ने सौरव गांगुली को इस बात के लिए लगाई लताड़
भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेल रहे हैं. अपनी टीमों का अभियान समाप्त होने के बाद वो राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण में चले गए. टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और अन्य सहयोगी स्टाफ पिछले महीने यहां पहुंचने के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार किए जैव सुरक्षित वातावरण में चले गए थे. मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड 5वां खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा और बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में चोट से उबर रहे इशांत शर्मा बाद में टीम से जुड़ेंगे. ये दोनों केवल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
#TeamIndia is BACK!
Let's embrace the new normal #AUSvIND pic.twitter.com/csrQ3aVv21
— BCCI (@BCCI) November 11, 2020
रोहित को पिछले महीने मांसपेशियों में खिंचाव आने की वजह किसी भी टीम में नहीं चुना गया था लेकिन बाद में उन्हें टेस्ट टीम में रखा गया. रोहित ने अंतिम लीग मैच में वापसी करके सभी को चौंका दिया था और इसके बाद क्वालीफायर और फाइनल में भी खेले थे. भारत के नंबर एक टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी टीम के दौरे पर जा रहे हैं. वो आईपीएल की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 3 नवंबर को चोटिल हो गए थे.
All set @BCCI pic.twitter.com/2FH1fq1m5v
— Umesh Yaadav (@y_umesh) November 11, 2020
बीसीसीआई ने 9 नवंबर को संशोधित टीम घोषित करते हुए कहा था, ‘साहा की उपलब्धता पर बाद में फैसला किया जाएगा.’ भारतीय टीम 27 नवंबर से 3 वनडे, 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 4 टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी20 सीरीज 27 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. बहु प्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच से होगी.
Customised PPE Kits
Customised MaskHow cool is this new look! #TeamIndia pic.twitter.com/jnfuG1veWX
— BCCI (@BCCI) November 11, 2020
कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश की इजाजत दे दी गई है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी के पहले सप्ताह में मां बनने वाली हैं. भारतीय टीम सिडनी में 14 दिन तक क्वारंटीन में रहेगी. इस दौरान हालांकि उन्हें अभ्यास करने की अनुमति दी गई है.
(इनपुट-भाषा)