PICS : रोहित शर्मा के आउट होते ही मुरझा गया उनकी पत्नी का मुस्कुराता चेहरा
Advertisement

PICS : रोहित शर्मा के आउट होते ही मुरझा गया उनकी पत्नी का मुस्कुराता चेहरा

मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आइपीएल 10 का खिताब को अपने नाम कर लिया. मुंबई ने ये खिताब तीसरी बार जीता है. इस जीत का सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को तो जाता ही है साथ ही टीम की अगुआई करने वाले रोहित शर्मा ने भी कमाल की कप्तानी की. 

रोहित शर्मा के कैच आउट होते ही पत्नी ऋतिका के बदल गए ऋतिका के रिएक्शन (PIC : IPL/BCCI)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आइपीएल 10 का खिताब को अपने नाम कर लिया. मुंबई ने ये खिताब तीसरी बार जीता है. इस जीत का सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को तो जाता ही है साथ ही टीम की अगुआई करने वाले रोहित शर्मा ने भी कमाल की कप्तानी की. 

रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई पहले दो बार आइपीएल खिताब जीत चुका था और तीसरी बार इस टीम ने एक बार फिर से इस खिताब पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले आइपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं. 

इस रोमांचक महामुकाबले में मुंबई और रोहित शर्मा को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी ऋतिका भी स्टेडियम में पहुंची थीं. रोहित के हर शॉट पर ऋतिका अपनी मुस्कान से उनका हौसला बढ़ा रही थीं.fallback

एक वक्त था जब रोहित के शॉट पर ऋतिका के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन अगले ही पल ऋतिका का चेहरा उतर गया और वे उदास हो गईं. ऋतिका के उदास चेहरे के रिएक्शन कैमरे में कैद हो गए.fallback

दरअसल, रोहित शर्मा के आउट होते ही ऋतिका का मुस्कुराता चेहरा एकदम से मुरझा गया. रोहित शर्मा ने 22 बॉल पर 24 रन बनाए. वो मैच के 10.1वें ओवर में आउट हुए. एक वक्त रोहित ने 6ठे ओवर में 4 चौके लगाए और फर्ग्युसन के उस ओवर में 16 रन निकाले. fallback

जैसे ही लगा कि रोहित सेट हो गए हैं, उन्होंने डीप मिडविकेट पर लंबा शॉट खेला. यहां शार्दुल ठाकुर ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया. फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा और रोहित आउट हो गए.fallback

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने जब 15वें ओवर में अपने 79 पर 7 विकेट गंवा दिए थे तो क्रुणाल पांड्या ने 47 रन बनाते हुए टीम को 129 के स्कोर तक ले गए. अभी तक आईपीएल फाइनल में किसी भी टीम ने इतने छोटे स्कोर का बचाव नहीं किया था लेकिन रोहित को अपने गेंदबाजों पर भरोसा था. जिन्होंने अबतक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस को नंबर 1 टीम बनाया था.fallback

ऐसा रहा मैच का रोमांच

मुम्बई इंडियंस टीम ने सांस रोक देने वाले मुकाबले में जीत हासिल करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन का खिताब जीत लिया है. यह मुम्बई की तीसरी खिताबी जीत है. रोहित शर्मा की कप्तानी में रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन मुम्बई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम को एक रन से हराते हुए 10वें सीजन का खिताब जीता.

मुम्बई ने पहले खेलते हुए पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा. अजिंक्य रहाणे (44) और कप्तान स्मिथ (51) की उम्दा पारियों के बावजूद पुणे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.

मुम्बई की ओर से मिशेल जॉनसन ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. जानसन ने अंतिम ओवर में दो सफलता हासिल की. इसमें कप्तान स्मिथ का भी विकेट शामिल है, जो काफी हद तक पुणे को जीत दिलाने की स्थिति में दिखाई दे रहे थे.

(सभी तस्वीरें : IPL/BCCI)

Trending news