RPS vs SRH : धोनी की तूफानी पारी की बदौलत पुणे ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
Advertisement

RPS vs SRH : धोनी की तूफानी पारी की बदौलत पुणे ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

फार्म में वापसी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया.धोनी ने 34 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली. उन्होंने सिद्धार्थ कौल की पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 179 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिलाई.

धोनी के शानदार अर्धशतक की बदौलत पुणे ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

हैदराबाद : फार्म में वापसी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया.धोनी ने 34 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली. उन्होंने सिद्धार्थ कौल की पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 179 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिलाई.

पुणे को इससे पहले सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने तूफानी शुरूआत दिलाई जिन्होंने 41 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से 59 रन बनाए.

हैदराबाद की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया लेकिन अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. कौल ने तीन ओवर में 45 जबकि मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 42 रन लुटाए.

इससे पहले हैदराबाद की टीम ने मोइजेस हेनरिक्स (नाबाद 55) के अर्धशतक की बदौलत तीन विकेट पर 176 रन बनाए. हेनरिक्स ने 28 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे. उन्होंने कप्तान डेविड वार्नर (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 और दीपक हुड्डा (नाबाद 19) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की अटूट साझेदारी की.

हैदराबाद की टीम अंतिम सात ओवर में 91 रन जोड़ने में सफल रही.लक्ष्य का पीछा करने उतरे पुणे ने चौथे ओवर में ही अजिंक्य रहाणे :02: का विकेट गंवाया जिन्होंने बिपुल शर्मा की गेंद पर मिड आन पर सिद्धार्थ कौल को आसान कैच थमाया.

त्रिपाठी ने भुवनेश्वर कुमार पर दो चौके मारे लेकिन मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब बिपुल ने उनका कैच टपका दिया. त्रिपाठी ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि अगले ओवर में कौल पर दो छक्के और एक चौका जड़ा. उन्होंने लेग स्पिनर राशिद खान पर एक रन के साथ 32 गेंद में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया.

कप्तान स्टीव स्मिथ ने बिपुल पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन राशिद की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे त्रिपाठी के साथ उनकी 72 रन की साझेदारी का अंत हुआ.

त्रिपाठी भी इसके बाद तेज रन लेने की कोशिश में राशिद के सटीक निशाने का शिकार बने. उन्होंेने 41 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे.

पुणे को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 76 रन की दरकार थी. टीम का दारोमदार महेंद्र सिंह धोनी और बेन स्टोक्स के कंधों पर था. धोनी ने कौल पर छक्का जबकि स्टोक्स ने चौका मारा लेकिन भुवनेश्वर ने स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया. स्टोक्स ने 10 रन बनाए.

धोनी ने 18वें ओवर में सिराज की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा और फिर भुवनेश्वर के अगले ओवर की लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को वार्नर और शिखर धवन :30: ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर सतर्क शुरूआत दिलाई. क्रिस्टियन और ताहिर ने इसके बाद बीच के ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी करके रन गति पर अंकुश लगाया.

ताहिर ने धवन को त्रिपाठी के हाथों कैच कराके पुणे की टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 29 गेंद की पारी में पांच चौके मारे.

केन विलियमसन ने 14 गेंद में एक छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाकर रन गति में इजाफा करने की कोशिश की लेकिन क्रिस्टियन ने उन्हें पगबाधा कर दिया.

वार्नर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. जयदेव उनादकट ने अंतत: उन्हें बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.

वार्नर के पवेलियन लौटने के बाद हेनरिक्स ने जिम्मेदारी संभाली और हुड्डा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 175 रन के उपर पहुंचाया. उनादकट पर हेनरिक्स ने दो जबकि हुड्डा ने एक छक्का मारा.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकत.

 

Trending news