IPL 10 : 'विश्व विजेता' गेल के आगे कोहली-रैना सब फेल
Advertisement

IPL 10 : 'विश्व विजेता' गेल के आगे कोहली-रैना सब फेल

टी-20 में अपने 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि विश्व विजेता का नाम उन्हें अच्छा लगता है और यह विश्व विजेता अब भी जिंदा है.

विराट कोहली भी हुए गेल के आगे सब फेल (PIC : BCCI/IPL)

नई दिल्ली : टी-20 में अपने 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि विश्व विजेता का नाम उन्हें अच्छा लगता है और यह विश्व विजेता अब भी जिंदा है.

क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के पहले 10 हजारी

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए. गेल यह मुकाम हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गेल ने 290 मैचों में 10 हजार पूरे किए.

टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है. उन्होंने यह पारी आईपीएल 2013 में खेली थी. आईपीएल में यह किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. गेल का टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 149.48 है. गेल ने 288 मैचों में 18 शतक और 60 अर्धशतक जमाए. 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजस बेंगलोर ने गेल (77) और कप्तान विराट कोहली (64) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात लायंस को 21 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही गेल ने टी-20 करियर में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए.

मैच के मैन ऑफ द मैच बने गेल 

इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए गेल ने कहा, "मुझे विश्व विजेता का नाम अच्छा लगता है. वह वापस आया है और मैदान पर और भी बेहतर तरीके से उसने वापसी की है." 

गेल ने कहा, "प्रशंसक गेल को खेलते देखना चाहते हैं. यह सब आपके विचारों पर आधारित है. दृढ़ संकल्प होना जरूरी है. 10 हजार रन पूरे करने का खास पल है. कई लोग मेरे और मेरे रुख के बारे में बात करते हैं. यहां तक कि शॉन पोलोक भी. आप हर पल सीखते हो. लोग अब भी गेल पर नजर बनाए हुए हैं. विश्व का विजेता अब भी मौजूद है और जिंदा है."

प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे पहले 10,000 रन महान डब्ल्यू जी ग्रेस ने 1873 में पूरे किए थे जबकि लिस्ट ए में यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने 1983 में हासिल की थी. टी20 में गेल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ब्रैंडन मैकुलम (7524) दूसरे और ब्रैड हॉज (7338) तीसरे स्थान पर हैं.

रोहित शर्मा-सुरेश रैना पर भारी पठान 

टी20 मैचों में एक आक्रमक पारी या गेंदबाजी में एक छोटा स्पेल मैच का रूख बदल देता है.  आईपीएल में क्रिस गेल और यूसुफ पठान कुछ ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ी है, जिन्होंने 10 साल में अपने खेल का लोहा मनवाया है.

आईपीएल में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच

क्रिस गेल- 18
यूसुफ पठान- 16
एबी डि'विलियर्स- 15
डेविड वॉर्नर- 14 

10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेट

टेस्ट मैच-  सुनील गावस्कर 1987
वनडे-  सचिन तेंदुलकर 2001
टी20-  क्रिस गेल 2017

Trending news