IPL 10: मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ़ में, आरसीबी नॉकआउट की दौड़ से बाहर
Advertisement

IPL 10: मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ़ में, आरसीबी नॉकआउट की दौड़ से बाहर

रोहित शर्मा (नाबाद 56) की कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हराते हुए हुए उसे एक और हार दी है.

आईपीएल 10 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ एक मैच के दौरान बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली. (फोटो सौजन्य : बीसीसीआई/आईपीएल)

मुंबई: कप्तान रोहित शर्मा की समझबूझ भरी पारी से मुंबई इंडियन्स ने सोमवार (1 मई) को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराकर आईपीएल दस के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की. रोहित ने एक छोर संभाले रखकर 37 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है. उनके अलावा जोस बटलर ने 21 गेंदों पर 33 और नितीश राणा ने 28 गेंदों पर 27 रन का योगदान दिया. मुंबई ने आखिरी क्षणों में रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मैच में 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाकर अपनी आठवीं जीत दर्ज की.

आरसीबी की टीम पिछले दो मैचों में तिहरे अंक में भी नहीं पहुंच पायी थी. सोमवार को विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. एबी डिविलियर्स (27 गेंदों पर 43), पवन नेगी (23 गेंदों पर 35) और केदार जाधव (22 गेंदों पर 28) के योगदान से आखिर में टीम आठ विकेट पर 162 रन तक पहुंच गयी. नेगी ने बाद में 17 रन देकर दो विकेट भी लिये लेकिन उनका ऑलराउंड प्रयास टीम के काम नहीं आया. 

मुंबई के अब दस मैचों में 16 अंक हो गये हैं और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गयी है. दूसरी तरफ आरसीबी इस हार से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है. मुंबई ने पहली गेंद पर ही पार्थिव पटेल का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अनिकेत चौधरी की उठती गेंद पर पुल किया लेकिन गेंद बल्ले के उपरी किनारे से लगकर शॉर्ट मिडविकेट पर चली गयी जहां युजवेंद्र चहल ने नीचा कैच लेने में गलती नहीं की. इसके बाद बटलर और राणा ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और कुछ आकषर्क शॉट लगाये. इन दोनों में बटलर ने अधिक तेजी दिखायी. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जमाने के अलावा चहल पर पारी का पहला छक्का भी लगाया लेकिन नेगी ने आते ही उनके तेवरों को ठंडा कर दिया. बटलर का लंबा शॉट ट्रेविस हेड के हाथों में समा गया.

कीरोन पोलार्ड (17) ने सीमा रेखा पर ही कैच थमाया जो हेड का पारी में तीसरा कैच था. कृणाल पंड्या तेजी से रन लेने के प्रयास में चोटिल हो गये और आते ही रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये. इससे मैच के समीकरण एकदम से बदल गये. मुंबई के लिये राहत की बात यह थी कि रोहित क्रीज पर थे जो आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली और गौतम गंभीर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. 

रोहित ने सहजता से रन बटोरे लेकिन इस बीच रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ने लगा. हार्दिक पंड्या (नाबाद 14) ने ऐसे में चौधरी की गेंद छह रन के लिये भेजी जिसके बाद मुंबई को आखिरी दो ओवर में 18 रन चाहिए थे. रोहित ने यही सबक अरविंद को सिखाया और फिर इसी ओवर में टी20 में अपना 45वां अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने वॉटसन पर विजयी चौका लगाया. 
इससे पहले आरसीबी की शुरुआत फिर से अच्छी नहीं रही. कप्तान कोहली (20) और मनदीप सिंह (17) ने पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़े लेकिन ये दोनों नौ रन के अंदर पवेलियन लौट गये. मनदीप ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दिया जबकि कोहली ने मिशेल मैकलेनगन की गेंद फ्लिक करके शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े रोहित शर्मा को कैच का अभ्यास कराया. कोहली ने अपनी पारी में दो छक्के लगाये.

हेड ने कृणाल की गेंद पर डीप मिडकिकेट पर आसान कैच थमाया जबकि इसी गेंदबाज के अगले ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद डिविलियर्स ने अगली गेंद हवा में लहरा दी. कृणाल ने चौथी बार डिविलियर्स को आउट किया और जश्न में उन्होंने इस शीर्ष बल्लेबाज की तरफ चार का इशारा भी किया.

डिविलियर्स के आउट होने के बाद ही रन गति धीमी पड़ गयी थी और बीच में 25 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. जाधव ने बुमराह पर चौका जड़कर चुप्पी तोड़ी लेकिन वह नेगी थे जिन्होंने स्कोर को तेज गति से आगे बढ़ाया. लसित मलिंगा के पहले तीन ओवर किफायती रहे थे लेकिन नेगी ने उनके आखिरी ओवर में एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग ऑफ पर छक्के जड़कर इस श्रीलंकाई का विश्लेषण बिगाड़ दिया. 

नेगी ने बुमराह पर भी लॉन्ग ऑन पर खूबसूरत छक्का लगाया. मैकलेनगन के पारी के आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर विकेट निकले. नेगी और जाधव ने लंबे शॉट खेलने के प्रयास में कैच थमाये जबकि एस अरविंद रन आउट हुए. मुंबई की तरफ से मैकलेनगन ने 34 रन देकर तीन और कृणाल पंड्या ने 34 रन देकर दो विकेट लिये.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

विराट कोहली का रोहित बो मैकलेनगन 20 
मनदीप सिंह का हार्दिक पंड्या बो कर्ण शर्मा 17 
ट्रेविस हेड का हार्दिक पंड्या बो कृणाल पंड्या 12 
एबी डिविलियर्स का बुमराह बो कृणाल पंड्या 43 
केदार जाधव का पोलार्ड बो मैकलेनगन 28 
शेन वाटसन बो बुमराह 03 
पवन नेगी का पोलार्ड बो मैकलेनगन 35 
एडम मिल्ने नाबाद 00 
एस अरविंद रन आउट 00 

अतिरिक्त 04, कुल : 20 ओवर में, आठ विकेट पर : 162 
विकेट पतन : 1-31, 2-40, 3-85, 4-102, 5-108, 6-162, 7-162, 8-162 

गेंदबाजी 
मैकलेनगन 4-0-34-3 
मलिंगा 4-0-31-0
हार्दिक पंड्या 1-0-5-0 
कर्ण शर्मा 3-0-23-1 
बुमराह 4-0-33-1 
कृणाल पंड्या 4-0-34-2 

मुंबई इंडियन्स

पार्थिव पटेल का चहल बो चौधरी 00 
जोस बटलर का हेड बो नेगी 33 
नितीश राणा का हेड बो नेगी 27 
रोहित शर्मा नाबाद 56 
कीरोन पोलार्ड का हेड बो चहल 17 
कृणाल पंड्या रिटायर्ड हर्ट 02 
कर्ण शर्मा का मिल्ने बो वाटसन 09 
हार्दिक पंड्या नाबाद 14 

अतिरिक्त 07, कुल : 19.5 ओवर में, पांच विकेट पर : 165 
विकेट पतन : 1-0, 2-61, 3-70, 4-98, 5-130 

गेंदबाजी 
चौधरी 4-0-32-1 
चहल 4-0-36-1 
मिल्ने 2-0-29-0 
अरविंद 2-0-21-0 
वॉटसन 3.5-0-28-1 
नेगी 4-0-17-2

Trending news