IPL 10: मनोज तिवारी ने स्टोक्स के 103 रन को बताया त्रिपाठी के 93 रन से बेहतर
Advertisement

IPL 10: मनोज तिवारी ने स्टोक्स के 103 रन को बताया त्रिपाठी के 93 रन से बेहतर

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने राहुल त्रिपाठी के 93 रन को बेहतरीन करार दिया लेकिन कहा कि वह गुजरात लायंस के खिलाफ बेन स्टोक्स के शतक को बेहतर कहेंगे क्योंकि वह प्रतिकूल हालात में खेली गई थी. 

आईपीएल 10 के एक मैच में गुजरात के खिलाफ शतक लगाने के बाद खुशी जाहिर करते पुणे के बेन स्टोक्स. (फोटो सौजन्य - आईपीएल/बीसीसीआई)

कोलकाता: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने राहुल त्रिपाठी के 93 रन को बेहतरीन करार दिया लेकिन कहा कि वह गुजरात लायंस के खिलाफ बेन स्टोक्स के शतक को बेहतर कहेंगे क्योंकि वह प्रतिकूल हालात में खेली गई थी. तिवारी ने बुधवार (3 मई) को केकेआर पर मिली जीत के बाद कहा,‘मैं बेन स्टोक्स की पारी को त्रिपाठी की पारी से बेहतर कहूंगा. उस समय हम तीन विकेट 10 रन पर गंवा चुके थे लेकिन उसके बाद वह अकेले दम पर मैच जिता ले गए. वह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है.’ 

उन्होंने त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कहा,‘राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले घरेलू सत्र में उसने बंगाल के खिलाफ शतक बनाया था. मुझे पता था कि वह वापसी करेगा. वह शानदार फॉर्म में है और मुझे खुशी है कि उसने आईपीएल में यह लय कायम रखी.’ बंगाल के कप्तान का मानना है कि अब वे दिन गए जब युवा खिलाड़ी विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ नर्वस हो जाते थे. उन्होंने कहा,‘आईपीएल के शुरुआती दिनों में युवा खिलाड़ी नर्वस हो जाते थे लेकिन अब वे काफी परिपक्व हो चुके हैं. वे खचाखच भरे स्टेडियमों से घबराते नहीं है. फोकस मैदान पर रहता है. ऐसा नहीं लगा कि राहुल का फोकस 22 गज के बाहर था. उसके प्रशंसकों की संख्या में अब इजाफा होगा.’

Trending news