IPL 2020: कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर जहीर खान ने कही ये बड़ी बात
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच जहीर खान ने कहा है कि कोरोना की वजह से पैदा हुए `नए सामान्य हालात` से सांमजस्य बिठाना मुश्किल नहीं होगा.
अबुधाबी: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच जहीर खान (Zaheer Khan) इस बात से ज्यादा परेशान नहीं हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेटरों को ‘नई दिनचर्या’ अपनानी होगी क्योंकि उनका मानना है कि यह सिर्फ आदी होने की बात है.
यह भी पढ़ें- 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने चलती बस की छत पर दे मारा छक्का, देखें वीडियो
इस नई दिनचर्या में क्वारंटीन, जैव सुरक्षित ट्रेनिंग शिविर, हाथों को स्वच्छ रखना, नियमित रूप से तापमान देखना और गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है. जहीर ने माना कि इस प्रोटोकॉल में अंतिम चीज सबसे ज्यादा मुश्किल हिस्सा है.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने 19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं नहीं कहूंगा कि यह इतना मुश्किल होगा, यह सिर्फ नई दिनचर्या के आदी होने की बात है. तैयारियों की दिनचर्या बदलेगी और आपको इसका पालन करना होगा. वापसी करना और फिर से मैदान पर जाना अच्छा लग रहा है.हमें सतर्क रहना होगा कि हम लार का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि गेंदबाजों के लिए पुरानी आदतें बीच बीच में आ जाती हैं. हमें इसका ध्यान रखना होगा.’
मुंबई इंडियंस ने अपने हर खिलाड़ी को एक ‘जिप बैग’ दिया है जिसमें उसे अपनी ट्रेनिंग गेंद रखनी होगी ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके. जहीर ने मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किये गये ट्विटर वीडियो संदेश में कहा, ‘जब आप पेशेवर एथलीट हो तो आपको ऐसी मानसिक स्थिति बनाने का तरीका ढूंढना होगा जिसमें आप रहना चाहते हो. यह सभी के लिए अलग होती है और उसे यह जगह बनानी होती है.’
(इनपुट-भाषा)