जानिए प्लेऑफ से पहली बार बाहर रहने पर CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा
13 साल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 बार आईपीएल में शिरकत की है, जिसमें इस टीम ने 8 बार फाइनल का सफर तय किया है, और 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.
- CSK कोच को है प्लेऑफ से बाहर होने का अफसोस
- IPL 2020 के शुरुआती दौर की नाकामी ले डूबी
- ऋतुराज गायकवाड़ को कम मौके मिलने का हुआ नुकसान
Trending Photos
)
अबु धाबी: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने इस बात को स्वीकार किया कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के शुरुआती मैचों के दौरान टीम ने बल्लेबाजी संयोजन बनाने में संघर्ष किया जिसकी वजह से वो पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें- IPL में KXIP की बदकिस्मती, अंपायर की गलती और पंजाब को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से आईपीएल से पहले ही टीम से हट गये थे जबकि पिछले 3 मैच में अर्घशतक लगाने वाले युवा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे.
फ्लेमिंग ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच को 9 विकेट से जीतने के बाद कहा, ‘हमें टीम कॉम्बिनेशन बनाने में चुनौती का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों के टीम छोड़ने और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण हमें निराशा हुई और हमने टीम संयोजन बनाने के लिए संघर्ष किया.’
फ्लेमिंग ने 14 मैचों में 12 अंक के साथ टीम के अभियान के पूरा होने के बाद कहा, ‘हमने पहले मैच में अच्छा किया उसके बाद दो मैच में अच्छा नहीं कर सके। उन दो मैचों से सामने आयी खामियों को हम भरने की कोशिश करते रहे लेकिन उसने काम नहीं किया.’
प्लेमिंग ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों की कमी के कारण हमने संघर्ष कि और हम उस कमी को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भरने की कोशिश करते रहे. फ्लेमिंग ने गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि यह युवा दाएं हाथ का बल्लेबाज चेन्नई और भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. उन्होंने कहा, ‘वो (गायकवाड़) बड़ा खिलाड़ी है. हम कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण शुरुआती मैचों में उसे मैदान पर नहीं उतार सके. हम जानते थे कि वह कितना अच्छा है.’
(इनपुट-भाषा)