IPL 2020 CSK vs KXIP: हार के बाद केएल राहुल ने बताया कि कहां हुई उनसे गलती
Advertisement

IPL 2020 CSK vs KXIP: हार के बाद केएल राहुल ने बताया कि कहां हुई उनसे गलती

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा, 'हम अपनी रणनीति को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे हैं'

केएल राहुल (BCCI/IPL)

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) रविवार को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मिली एक और हार से निराश हैं और उन्होंने कहा कि टीम रणनीति को अच्छे से लागू नहीं कर पा रही, इसलिए उसे हार मिल रही है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने बिना विकेट खोए 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया. पंजाब की ये 5 मैचों में चौथी हार है.

  1. चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया
  2. इस हार से काफी निराश हैं केएल राहुल 
  3. लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी-राहुल

यह भी पढ़ें- IPL 2020: बतौर विकेटकीपर धोनी ने किया धमाल, रचा यह कीर्तिमान

मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में केएल राहुल ने कहा, 'कई मैचों में हारने वाली टीम बनना काफी दुखद है. हमें लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. कोई रॉकेट साइंस नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि हम कहां गलत हैं. हम अपने प्लान को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि 178 अच्छा स्कोर होगा लेकिन हम जानते थे कि अगर हम उनके विकेट नहीं लेंगे तो हम संघर्ष करेंगे. जब आप 7-8 रन प्रति ओवर देते हो तो अटैक कर विकेट के लिए जा सकते हैं, लेकिन हम शुरुआत में 10 रन प्रति ओवर दे रहे थे इसलिए आक्रामक होना मुश्किल है.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news