IPL 2020: हार के बावजूद डेविड वॉर्नर ने जताई प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद
topStories1hindi772580

IPL 2020: हार के बावजूद डेविड वॉर्नर ने जताई प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद

सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में सिर्फ 8 प्वॉइंट हैं. उसे अगले 3 मैच दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं. उसे प्लेऑफ की संभावना बनाये रखने के लिए न सिर्फ इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बेहतर रन रेट भी हासिल करना होगा.

IPL 2020: हार के बावजूद डेविड वॉर्नर ने जताई प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद

दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल (IPL) में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टूर्नामेंट की चोटी की तीन टीमों को हराना होगा लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) का भरोसा है कि पूर्व चैंपियन ऐसा करने में सफल रहेगा. वॉर्नर ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजों की आत्ममुग्धता की भी बात की. सनराइजर्स की टीम शनिवार को 127 रन के अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकाम रही थी.


लाइव टीवी

Trending news