IPL 2020 DC vs RR:जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ
Advertisement

IPL 2020 DC vs RR:जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

शारजाह का मैदान छोटा है इसलिए यहां 200 रन के स्कोर इतना महफूज नहीं माना जाता है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने 184 रन के स्कोर में भी जीत हासिल कर बता दिया कि आईपीएल में नामुमकिन कुछ भी नहीं है.

श्रेयस अय्यर (फोटो-BCCI/IPL)

शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2020 के मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) पर मिली जीत के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि 185 रन का लक्ष्य कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया. शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के 45 रन और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के 39 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई.

  1. IPL 2020 में दिल्ली की 5वीं जीत
  2. प्वॉइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली
  3. अश्विन बने 'मैन ऑफ द मैच'

यह भी पढ़ें- IPL 2020 में जलवा बिखेर रही हैं ये Anchors, नजरें हटा नहीं पाएंगे आप

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 3 जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट हासिल किए. शारजाह का मैदान छोटा है इसलिए यहां 200 रन के स्कोर इतना महफूज नहीं माना जाता है. अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘पहली पारी के बाद जिस तरह का हमने प्रदर्शन किया, मैं उससे काफी खुश हूं. हमने सोचा कि शायद यह स्कोर थोड़ा कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम किया.’

विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘विकेट ने हमें थोड़ा सा हैरान किया क्योंकि हमें लगा कि यह ओस के साथ थोड़ा तेज होगा. लेकिन गेंदबाजों ने जिस तरह से रणनीति के मुताबिक अपना काम किया, उससे मैं सचमुच खुश हूं. मैं सपोर्ट स्टाफ से भी खुश हूं जिन्होंने हमें इतनी अच्छी तरह तैयार किया.’

दिल्ली कैपिटल्स की ये 6 मैचों में पांचवीं जीत थी जिससे टीम 10 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. लेकिन अय्यर चाहते हैं कि टीम इसी लय में जारी रहे. उन्होंने कहा, ‘हमें अपने रवैये में निरंतर रहना होगा. हमारी सोच ऐसी ही होनी चाहिए, हमें किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news