IPL 2020 फाइनल से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोटिंग ने मुंबई इंडियंस को दी चेतावनी
भले ही मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार मात दी हो, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम को हल्के में लेना भूल होगी.
- आज दुबई में होगा आईपीएल फाइनल
- दिल्ली और मुंबई के बीच होगी टक्कर
- पहली बार IPL फाइनल में है दिल्ली
Trending Photos

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चेतावनी दी कि आज होने वाले फाइनल मुकाबले में उनकी टीम को हल्के में नहीं लें, क्योंकि उसका बेस्ट आना अभी बाकी है. 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी जो पहली बार फाइनल खेलेगी. मौजूदा सीजन में मुंबई और दिल्ली की 3 बार टक्कर हो चुकी है, तीनों बार रोहित की सेना ने जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- AUS के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा, तीन टेस्ट से बाहर हुए विराट
पोंटिंग ने कहा, ‘अब पीछे के प्रदर्शन को देखते हुए हम खुश हैं, यह अच्छा सीजन रहा लेकिन हम यहां आईपीएल जीतने के लिए हैं और हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे. हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम आखिर की तरफ थोड़े नाकाम रहे. लेकिन खिलाड़ियों ने 3 में से 2 बहुत अच्छे मैच खेले और उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं.’
पोंटिंग ने कहा, ‘ये मायने नहीं रखता कि हमने मैच गंवा दिए. हर टीम ने कुछ मैच जीते, कुछ गंवाए हैं, लेकिन हमारी सारी हार ग्रुप में मिली और लय को बदलना काफी मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों ने कर दिखाया और हम अब फाइनल में हैं और मुझे लगता है कि हमारा बेस्ट क्रिकेट आना बाकी है.’
(इनपुट-भाषा)
More Stories