IPL 2020 में सट्टेबाजों के एक गिरोह का पर्दाफाश, गुरुग्राम में चार की गिरफ्तारी
Advertisement

IPL 2020 में सट्टेबाजों के एक गिरोह का पर्दाफाश, गुरुग्राम में चार की गिरफ्तारी

चेन्नई और पंजाब के मैच में लग रहा था सट्टा, गुरुग्राम पुलिस ने चार सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम से चार सट्टेबाज गिरफ्तार (File Photo)

गुरुग्राम: आईपीएल (IPL 2020) में कथित तौर पर सट्टा लगाते हुए गुरुग्राम पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि इन चारों आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर 42 से गिरफ्तार किया है और इनके पास से चार मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो फोन चार्जर, एक लैपटॉप चार्जर, एक रजिस्टर और एक कैलकुलेटर बरामद किया गया है.

  1. गुरुग्राम पुलिस ने चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया 
  2. गुरुग्राम के सेक्टर 42 से की गई गिरफ्तारी
  3. चेन्नई और पंजाब के मैच में लगा रहे थे सट्टा

आरोपियों की पहचान राजेश, नीरज, कर्ण और राकेश के रूप में की गई है.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ‘विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे।’.
जांच में पता चला कि ये संदिग्ध लोगों को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का लालच देते थे.

उन्होंने कहा, ‘गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है’.

बता दें कि इस सीजन में इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस दो सट्टेबाजों की गिरफ्तारी कर चुकी है. पहले पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर 107 से गिरफ्तारी की थी और उनके पास से एक सुटकेस, आठ मोबाइल फोन, एक नोटबुक, एक लैपटॉप और एक पैन ड्राइव जब्त किया गया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

 

 

Trending news