IPL 2020 MI vs RCB: मैच से पहले जहीर खान ने हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये अहम बात
Advertisement

IPL 2020 MI vs RCB: मैच से पहले जहीर खान ने हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये अहम बात

मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने साल 2019 के नवंबर महीने में सर्जरी कराई थी, इसलिए अब तक उन्हें गेंदबाजी के लिए नहीं आजमाया गया है.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान जहीर खान और हार्दिक पांड्या. (फोटो-Twitter/@mipaltan)

दुबई: मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक जहीर खान (Zaheer Khan) ने रविवार को कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी करने के इच्छुक हैं लेकिन टीम प्रबंधन को उनके शरीर को भी देखना होगा क्योंकि ये ऑलराउंडर पीठ में चोट की वजह से लंबे आराम के बाद खेल रहा है. पिछले साल नवंबर में 26 साल के हार्दिक ने लंदन में सर्जरी कराई थी और मार्च में क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले 2 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी.

  1. हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर बोले जहीर खान
  2. हम सभी उनके गेंदबाजी करने की उम्मीद कर रहे हैं
  3. हमें हार्दिक के शरीर को देखना होगा-जहीर खान

यह भी पढ़ें- IPL 2020 MI vs RCB: आज रोहित और कोहली की सेनाओं की टक्कर, Match Preview

जहीर से जब हार्दिक की गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम सभी उसके (हार्दिक) गेंदबाजी करने की उम्मीद कर रहे हैं और वह ऐसा खिलाड़ी है जो जब गेंदबाजी कर रहा हो तो किसी भी टीम का संतुलन बदल सकता है और वह इस बात को समझता है. लेकिन हमें उसके शरीर को देखना होगा और हम फिजियो से इसके बारे में सलाह ले रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, वह भी गेंदबाजी करने का इच्छुक है और वह सचमुच गेंदबाजी करना चाहता है, हमें इंतजार करना होगा और संयम बरतना होगा और उसके शरीर को भी देखना होगा। आखिरकार गेंदबाज को चोटें काफी प्रभावित करती हैं.’

हार्दिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले दो मैचों में 18 और 14 रन की पारियां खेली. जहीर ने कहा, ‘हम खुश हैं कि वह बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं और पूरे फिटनेस के साथ योगदान दे रहा है. यह अच्छा है और उम्मीद करते हैं कि आप उसे जल्द ही गेंदबाजी करते हुए देखोगे.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news