IPL 2020: KKR और DC के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका
Advertisement

IPL 2020: KKR और DC के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में आज श्रेयस अय्यर के जांबाजों और इयोन मोर्गन की सेना के बीच जंग देखने को मिलेगी.

दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर (फोटो-BCCI/IPL)

अबु धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 42वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना होगा. दिल्ली को आज अपने लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ करना है. वहीं केकेआर को अगर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो शेख जायेद स्टेडियम में पिछली हार को भुलाकर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

  1. IPL में आज DC vs KKR
  2. दिल्ली को दिखाना होगा दम
  3. केकेआर को जीत की दरकार

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने अक्षय कुमार के इस गाने पर किया जबरदस्त डांस

दिल्ली कैपिटल्स
प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स टीम को अगर टूर्नामेंट में अगर टॉप पोजीशन फिर से हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाजों को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन बेहतरीन फार्म में हैं और उन्होंने पिछले दोनों मैच में शतक जमाए हैं लेकिन बाकी बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

युवा पृथ्वी शॉ को टॉप ऑर्डर में ज्यादा जिम्मेदारी दिखानी होगी. शॉ पिछली 4 पारियों में से 2 में खाता नहीं खोल पाए थे. कप्तान श्रेयस अय्यर मांसपेशियों में खिंचाव आने से पहले जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, वैसी अब नहीं कर पा रहे हैं. चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी पिछले मैच में क्रीज पर संघर्ष करते नजर आए. अय्यर और पंत के अलावा मार्कस स्टोइनिस दिल्ली के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ हैं.

तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे ने हमवतन दक्षिण अफ्रीकी कगिसो रबाडा के साथ मिलकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई है. नॉर्त्जे हालांकि चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर वो वापसी करते हैं तो उसकी गेंदबाजी फिर धारदार बन जाएगी. ऐसे में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को उनके लिए जगह छोड़नी होगी.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, डेनियल सम्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे.

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल , तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नोर्जे, डैनियल सैम्स.

कोलकाता नाइटराइडर्स
केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस मैच में उतरेगी. इस मैच में केकेआर की टीम 84 रन ही बना पाई थी. इससे टीम के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा होगा. केकेआर के अभी 10 प्वॉइंट हैं और वह चौथे स्थान पर है लेकिन इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में बने रहने के लिये अपने अंक बढ़ाने के लिये बेताब होगी।

तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन का अच्छा प्रदर्शन ही टीम के लिए सकारात्मक रहा है. आंद्रे रसेल खराब फार्म में चल रहे हैं जिससे टीम को नुकसान हुआ है. वो चोटिल होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह फिट हो जाते हैं तो क्या टीम प्रबंधन उन पर भरोसा दिखाता है. केकेआर को भी बल्लेबाजी में मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल और नितीश राणा से उपयोगी योगदान की दरकार है.

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, टॉम बैंटन, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, लॉकी फर्गुसन, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक , आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, टॉम बैंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक।

टॉस का वक्त: भारतीय समयनुसार आज दोपहर 3:00 बजे 

मैच शुरु होने का वक्त: भारतीय समयनुसार आज दोपहर 3:30 बजे 

मैदान: शेख जायेद स्टेडियम, अबु धाबी

(इनपुट-भाषा)

Trending news