IPL 2020: जानिए MI vs RR में से किसका पलड़ा है भारी
Advertisement

IPL 2020: जानिए MI vs RR में से किसका पलड़ा है भारी

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड-टू-हेड मुकाबले, आज के मैच में रोहित के धुरंधर पड़ सकते है राजस्थान पर भारी

रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ (File Photo)

नई दिल्ली: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में  आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला. इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी जबकि राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. जहां मुंबई को पांच मैचों में तीन जीत और दो हार मिली हैं. वहीं राजस्थान का यह पांचवां मैच होगा और अभी तक खेले गए चार मैचों में उसे दो में जीत और दो में हार मिली है.

  1. आज मुंबई और राजस्थान में होगी भिड़ंत
  2. राजस्थान पर आज भारी पड़ सकती है मुंबई इंडियंस

दोनों के बीच कांटे की टक्कर

आईपीएल (IPL) में मुंबई और राजस्थान के इतिहास की बात करें तो ये दोनों टीमों एक समान नजर आती है. इन टीमों के आंकड़ों को देखे तो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्य के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर रही है. दोनों टीमों ने अब तक कुल 23 मैच खेले हैं जिसमें दोनों ने 11-11 मुकाबले जीते हैं. जबकि एक मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था.

पिछले दो सीजन में राजस्थान का धमाल

पिछले दो सीजन पर नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा काफी भारी दिखाई देता है. पिछल दो सीजन में इन दोनों के बीच चार मैच हुए हैं. जिसमें से रॉयल्स ने चारों मुकाबलों में मुंबई को चार धूल चटाई है.

इस सीजन में रोहित के धुरंधर है तैयार

पिछले कुछ मैचों में राजस्थान ने मुंबई पर जीत जरूर हासिल की है लेकिन इस बार पासा पलट गया है. इस सीजन में मुंबई की टीम राजस्थान से ज्यादा मजबूत दिखाई देती हैं. मुंबई की बल्लेबाजी उसकी ताकत है जबकि राजस्थान की बल्लेबाजी मुंबई के मुकाबले कमजोर नजर आती है.

कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड इन सभी खिलाड़ी ने इस सीजन में लगातार रन बनाए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर निर्भर है. ऐसे में मुंबई की बल्लेबाजी क्रम को समेटना राजस्थान के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट।

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।

Trending news