IPL 2021: Mumbai Indians के Middle Order की नाकामी पर Suryakumar Yadav ने कही बड़ी बात
Advertisement

IPL 2021: Mumbai Indians के Middle Order की नाकामी पर Suryakumar Yadav ने कही बड़ी बात

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें उसने 2 में जीत हासिल की जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. मुंबई को अपने अगले 4 मैच दिल्ली में खेलने हैं. दिल्ली में वो अपना पहला मैच 29 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.

सूर्यकुमार यादव (फोटो-BCCI/IPL)

चेन्नई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप शो को लेकर परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मैच का सवाल है और वो दमदार वापसी करेंगे.

  1. मुंबई इंडियंस के छूटे पसीने
  2. पंजाब किंग्स ने दी मात
  3. मुंबई के बल्लेबाद नाकाम

फ्लॉप मिडिल ऑर्डर

मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन (Ishan Kishan), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.

 

IPL 2021: 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल आजकल क्यों करा रहे हैं मसाज? जानिए असली वजह

 

9 विकेट से मुंबई की हार

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बीते शुक्रवार को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 63 रन की पारी खेली लेकिन मिडिल ऑर्डर फिर नाकाम रहा और टीम 6 विकेट पर 131 रन ही बना पाई पंजाब ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की.

'ये सिर्फ एक मैच का सवाल है'

सूर्यकुमार यादव ने हालांकि कहा कि टीम मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से फिक्रमंद नहीं है. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वो नेट्स पर, हर दिन, हर सेशन में सही में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ये केवल सिर्फ मैच का सवाल है.’

'दमदार वापसी करेंगे'

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘हर खिलाड़ी हर मैच में जिम्मेदारी लेने की कोशिश कर रहा है, सिर्फ उनकी कोशिशें कामयाब नहीं हो रही हैं. खेल में ऐसा होता है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वो दमदार वापसी करेंगे.’

चेन्नई में हालात अलग

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 27 गेंदों पर 33 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘यहां हालात थोड़े अलग हैं लेकिन हम प्रैक्टिस के दौरान इस तरह के विकेटों पर खेलने की कोशिश कर रहे हैं.’

 

 

'पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे'

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘हमने पहले भी इस तरह के हालात का सामना किया है और मजबूत वापसी की है, इसलिए मुझे लगता है कि हम दमदार वापसी करेंगे. हम एक मैच में जबर्दस्त खेल दिखाएंगे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे.’

Trending news