हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त
Advertisement
trendingNow1887948

हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2021 PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 विकेट से मात दी है. लगातार तीन हार के बाद हैदराबाद की ये पहली जीत है. 

(फोटो-twitter/ipl)

चेन्नई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 विकेट से मात दी. मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस गंवाने के बाद गेंदबाजी करते हुए चेपॉक मैदान की खुरदुरी पिच पर पंजाब किंग्स की पारी को 19.4 ओवर में 120 रन पर समेट दिया। टीम ने 18.4 आवेर में एक विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर चार मैचों में पहली बार सफलता का स्वाद चखा.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स
  2. हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से दी मात
  3. लगातार तीन हार के बाद हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत 
  4.  

तेज गेंदबाज खलील ने धीमी गेंदों के शानदार मिश्रण से चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अभिषेक ने चार ओवर में 24 रन पर दो विकेट और राशिद खान ने चार ओवर में 17 रन पर एक विकेट की फिरकी गेंदबाजी का पंजाब के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल को भी एक-एक सफलता मिली.

हैदराबाद को मिली आसान जीत

सनराइजर्स ने छोटे लक्ष्य का पीछा आक्रामक तरीके से किया. वार्नर ने पहले ओवर में मोहम्मद शमी के खिलाफ चौका जबकि जानी बेयरस्टॉ ने दूसरे ओवर में फैबियन एलन के खिलाफ चौका और फिर छक्का जड़ा. हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए.

पावरप्ले के बाद हालांकि पंजाब के गेंदबाज बाउंड्री पर अंकुश लगाने में सफल रहे। वार्नर ने 10वें ओवर में दीपक हुड्डा की गेंद पर अपना पहला छक्का जड़ा लेकिन अगले ही ओवर में एलन की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे. उन्होंने 37 गेंद की 37 रन की पारी खेलने के साथ पहले विकेट के लिए बेयरस्टॉ के साथ 73 रन की साझेदारी की। एलन का यह ओवर मेडन रहा. हैदराबाद ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन के एक रन के साथ रनों का सैकड़ा पूरा किया. बेयरस्टॉ ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. हैदराबाद के लिए 45 गेंद के बाद यह बाउंड्री आयी थी. उन्होंने अगले ओवर में अर्शदीप के खिलाफ अपना दूसरा छक्का जड़कर गेंद और जरूरी रनों के अंतर को कम करने के साथ टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

पंजाब को एकमात्र सफलता फैबियन एलन ने दिलाई. उन्होंने चार ओवर में 22 रन पर एक विकेट हासिल किया.

इससे पहले दोनो टीमों ने मैच के लिए तीन-तीन बदलाव किये थे. पंजाब की टीम ने एलन, मोइजेस हेनरिक्स और मुरुगन अश्विन को अपने अंतिम 11 में शामिल किया था. हैदराबाद की टीम में विलियम्सन की वापसी हुई जबकि केदार जाधव और सिद्धार्थ कौल को भी मौका मिला है.

पूरी तरह फ्लॉप रही पंजाब

पंजाब की पारी की शुरूआत में मयंक अग्रवाल को पहले ओवर में ही राशिद ने कैच टपका कर जीवनदान दिया लेकिन सातवें ओवर में खलील की गेंद पर उन्होंने शानदार कैच लपक कर 22 रन की उनकी पारी को खत्म किया। इससे पहले भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में केदार जाधव के हाथों कैच कर करा लोकेश राहुल (04) को पवेलियन भेज दिया था. निकोल्स पूरन को स्ट्राइक मिलने से पहले ही डेविड ने विकेट पर सीधा थ्रो मार कर पवेलियन भेज दिया.

नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए राशिद खान ने क्रिस गेल को पगबाधा कर 17 गेंद में 15 रन की उनकी पारी को खत्म किया। पंजाब की टीम शुरुआती 10 ओवरों में चार विकेट पर 53 रन ही बना सकी थी जिस दौरान सिर्फ पांच चौके ही लगे थे. दीपक हुड्डा (13) ने राशिद के खिलाफ रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया लेकिन 12वें ओवर में अभिषेक की गेंद पर पगबाधा हो गये। उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस का सहारा लिया लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

शाररूख खान (22) ने दो आकर्षक छक्के लगाए लेकिन 19वें ओवर में उनके आउट होने से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नामक रही. इस बीच हरफनमौला हेनरिक्स (14) और एलन (06) भी बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. आखिरी ओवर में विजय शंकर ने मोहम्मद शमी को रन आउट कर पंजाब की पारी को 120 रन पर समेट दिया. मौजूदा सत्र में इस मैदान का यह सबसे छोटा स्कोर था.

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइजेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह. 

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल. 

Trending news