IPL 2021 SRH vs KKR: Playing XI में नहीं दिखे Kane Williamson, ट्विटर पर फैंस ने उठाए सवाल
केन विलियमसन (Kane Williamson) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का अहम हिस्सा हैं, लेकिन अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी की लिमिट की वजह से उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए गए. लेकिन कई क्रिकेट फैंस इस फैसले से खुश नहीं हैं.
- KKR के खिलाफ नहीं खेले केन विलियमसन
- हैदराबाद ने प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया
- फैंस बोले-'SRH केन को डिजर्व नहीं करती'
Trending Photos

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का तीसरा मुकाबला खास रहा, लेकिन इस मैच में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) नजर नहीं आए.
आईपीएल के शानदार खिलाड़ी हैं केन
न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अहम खिलाड़ी है. आईपीएल (IPL) में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने एसआरएच (SRH) को कई बार कामयाबी दिलाई है.
यह भी देखें- VIDEO: राशिद खान ने किया शुभमन गिल को बोल्ड, तो झूम उठीं SRH की मिस्ट्री गर्ल
प्लेइंग XI में विलियमसन नहीं
केकेआर (KKR) के खिलाफ मौजूदा सीजन के पहले मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने प्लेइंग XI में केन विलियमसन (Kane Williamson) कोशामिल नहीं किया. विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मोहम्मद नबी और राशिद खान मैदान में थे. इसको लेकर फैंस ने सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं.
@SunRisers you either release or give max chances to play Kane Williamson
It's very sad to see a player of such a caliber and character warming d bench.
https://t.co/zDQS1DPaLE— Me_Raghav (@ratnakaramraju) April 11, 2021
SRH should have traded Kane Williamson to CSK in return of Kedar Jadhav. #IPL
— Silly Point (@FarziCricketer) April 11, 2021
You gotta feel for Kane Williamson. He is one of the best in the business, can bat anywhere from 1-5 but still is unable to get all 14 games for his team. How he gets his deserved place in a new franchise or @SunRisers XI from next year, because this year it will be tough...
— Manas Deshpande (@UlTiMaX002) April 11, 2021
Kane Williamson coming to CSK next season, SRH don't deserve him.
— Captain (@iEatCricket) April 11, 2021
More Stories