IPL 2021: SRH के बॉलिंग कोच Muttiah Muralitharan की अस्पताल से छुट्टी, जानिए कितने दिनों बाद टीम से जुड़ेंगे
Advertisement

IPL 2021: SRH के बॉलिंग कोच Muttiah Muralitharan की अस्पताल से छुट्टी, जानिए कितने दिनों बाद टीम से जुड़ेंगे

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) आईपीएल 2021 (IPL 2021) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के गेंदबाजी कोच हैं. मुरली को बीते रविवार की शाम को अस्पताल ले जाया. टेस्ट में पता चला कि मुरलीधरन के हार्ट में एक ब्लॉकेज थी.

मुथैया मुरलीधरन (फोटो-BCCI/IPL)

चेन्नई: श्रीलंका के महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) को सोमवार को यहां  चेन्नई के एक अस्पताल से कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (Coronary Angioplasty) के बाद छुट्टी दे दी गई. 

  1. अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मुरली
  2. फिलहाल क्वारंटीन में ही रहेंगे
  3. 7 दिनों बाद SRH से जुड़ सकेंगे

क्या होती है ‘एंजियोप्लास्टी’ ?

‘एंजियोप्लास्टी’ (Angioplasty) दिल की सर्जरी है, जिसे बैलून एंजियोप्लास्टी (Ballon Angioplasty) और परक्यूटेनियस ट्रांसल्यूमिनाल एंजियोप्लास्टी (PTA) के नाम से भी जाना जाता है. इसमें धमनियों के जरिए से खून के सप्लाई को ठीक किया जाता है.

यह भी पढ़ें- धोनी ने लगाई शानदार डाइव, लोगों ने कहा World Cup 2019 में ऐसा करते तो ना हारते

SRH के गेंदबाजी कोच हैं मुरलीधरन 

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) आईपीएल 2021 (IPL 2021) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के गेंदबाजी कोच हैं. मुरली को बीते रविवार की शाम को अस्पताल ले जाया. टेस्ट में पता चला कि मुरलीधरन के हार्ट में एक ब्लॉकेज थी.

अस्पताल ने क्या कहा?

अपोलो अस्पताल की तरफ से सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई जिसके मुताबिक , ‘सीनियर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. जी सेनगोत्तुवेलु के देखेरेख में ‘स्टंट’ के साथ उनकी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई वह जल्द ही सामान्य दिनचर्या की गतिविधियां फिर से शुरू करेंगे.’

 

 

एक हफ्ते बाद SRH टीम से जुड़ेंगे

बीसीसीआई के सख्त नियमों की वजह से वो तुरंत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. पीटीआई के सूत्र के मुताबिक वो 7 दिनों का मेंडेटरी क्वारंटीन (Mandatory Quarantine) पीरियड पूरा के बाद फिर से अपनी आईपीएल टीम के साथ होंगे.

मुरलीधरन के रिकॉर्ड्स 

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) 1347 विकेटों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. मुरली ने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट और 350 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 और वनडे में 534 विकेट लिए हैं. उन्होंने साल 2011 में वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Trending news