IPL 2021 टलने से मुश्किल में विदेशी खिलाड़ी, घर वापसी के लिए इन कड़े नियम से गुजरना होगा
topStories1hindi895238

IPL 2021 टलने से मुश्किल में विदेशी खिलाड़ी, घर वापसी के लिए इन कड़े नियम से गुजरना होगा

भारत में कोरोना वायरस (Coronvirus) के बढ़ते कहर के बाद कई देशों ने हिंदुस्तान से आने वाले यात्रियों पर बैन या कड़ा नियम लगा दिया है. ऐसे में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के विदेशी खिलाड़ियों को घर वापस लौटने का संकट पैदा हो गया है.

IPL 2021 टलने से मुश्किल में विदेशी खिलाड़ी, घर वापसी के लिए इन कड़े नियम से गुजरना होगा

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला तब लिया है, जब टीमों के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आने लगी. इसी के साथ इस बात पर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर कैसे भेजा जाएगा.   


लाइव टीवी

Trending news