IPL 2022 Final Venue: IPL 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IPL 2022 में अभी तक 47 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि 27 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं. प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन के लिए BCCI ने बड़ा कदम उठाया है. BCCI सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि आखिर किस क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मैच


BCCI के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि IPL 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जय शाह ने ये भी बताया कि IPL 2022 के ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.


कहां-कहां होंगे मैच 


बता दें कि IPL 2022 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 29 मई को IPL 2022 का फाइनल मैच होना है.


पुणे में वुमेन्स टी-20 चैलेंज का आयोजन


बता दें कि आईपीएल के लीग मुकाबले 22 मई तक खेले जाने हैं, उसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी. इसके अलावा जय शाह ने जानकारी दी है कि वुमेन्स टी-20 चैलेंज भी इस साल फिर से शुरू हो रहा है, जो पुणे में आयोजित होना है. महिला टी20 चैलेंज में तीन टीम भाग लेती हैं. पिछले साल इसका आयोजन नहीं हुआ था. बीसीसीआई 2023 से महिला आईपीएल की योजना बना रहा है, जिसमें पांच या छह टीम भाग लेंगी. पिछले महीने बीसीसीआई की बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला टी20 चैलेंज लखनऊ में खेला जाएगा लेकिन अब इसे पुणे स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके मैच 23, 24 और 26 मई को जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.