IPL, Hardik Pandya: फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, ताबड़तोड़ बैटिंग से मचा रहा कहर
Advertisement

IPL, Hardik Pandya: फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, ताबड़तोड़ बैटिंग से मचा रहा कहर

IPL, Hardik Pandya: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे और वो हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. 

IPL, Hardik Pandya: फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, ताबड़तोड़ बैटिंग से मचा रहा कहर

IPL 2022 Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर न सिर्फ फॉर्म में लौट आया है, बल्कि अकेले दम पर मैच भी जिता रहा है. IPL 2022 में भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से जमकर कहर मचा रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 87 रन ठोक दिए. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी झटका.

फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने फैंस को अपनी उसी पुरानी फॉर्म के दर्शन करा दिए. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब सिर्फ कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा. गुरुवार को हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 रनों से धमाकेदार जीत दिला दी. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई और 37 रनों से मैच हार गई. 

हार के जबड़े से जीत छीनने में माहिर 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या हार के जबड़े से जीत छीनने में माहिर हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे और वो हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप

ICC T20 World Cup 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 

Trending news