IPL 2022: राजस्थान ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए मजबूत कदम, लखनऊ को 24 रनों से हराया
Advertisement

IPL 2022: राजस्थान ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए मजबूत कदम, लखनऊ को 24 रनों से हराया

IPL 2022, LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रविवार को खेले गए IPL मैच में 24 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ अपने मजबूत कदम बढ़ा लिए हैं.

IPL 2022: राजस्थान ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए मजबूत कदम, लखनऊ को 24 रनों से हराया

IPL 2022, LSG vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रविवार को खेले गए IPL मैच में 24 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ अपने मजबूत कदम बढ़ा लिए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए और लखनऊ सुपर जायंट्स को 179 रनों का टारगेट दिया. 

राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडीक्कल ने 39 रनों की पारी खेली. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना पाई और ये मैच 24 रनों से हार गई. 

राजस्थान ने लखनऊ को दिया 179 रनों का टारगेट

राजस्थान रॉयल्स की शानदार बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला. राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए. टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल (41) और देवदत्त पडिक्कल (39) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए. वहीं, आवेश खान, जेसन होल्डर और आयुष बदोनी ने एक-एक विकेट लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में 51 रन बनाए

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 51 रन बनाए. इस दौरान, फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (2) को आवेश ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद, कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ शानदार शॉट लगाए, लेकिन 9वें ओवर में होल्डर की गेंद पर कप्तान सैमसन (32) कैच आउट हो गए, जिसे उनके और जायसवाल के बीच 40 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया.

राजस्थान ने 101 रनों पर तीसरा विकेट खो दिया

चौथे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल ने जायसवाल के साथ 10 ओवरों में टीम के स्कोर को 90 रन पर पहुंचा दिया, लेकिन 12वें ओवर में बदोनी की गेंद पर हिट मारने के चक्कर में जायसवाल (41) कैच आउट हो गए, जिससे राजस्थान ने 11.2 ओवर में 101 रनों पर तीसरा विकेट खो दिया.

पराग ने पडिक्कल के साथ मिलकर कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े

पांचवें नंबर पर आए रियान पराग ने पडिक्कल के साथ मिलकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन पडिक्कल (39) बिश्नोई की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे, जिससे राजस्थान ने 13.4 ओवरों में चार विकेट खोकर 122 रन बनाए. इसके बाद, जेम्स नीशम और पराग ने बीच के कुछ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की.

ट्रेंट बोल्ट ने मोहसिन की गेंदों पर 14 रन बटोर लिए

लेकिन 18वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर पराग (17) पवेलियन लौट गए. उसी ओवर में नीशम (14) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए. एक के बाद एक विकेट गिरने से राजस्थान के रन बनाने की गति पर अंकुश लग गया. हालांकि अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने 19वें ओवर में मोहसिन की गेंदों पर 14 रन बटोर लिए. इसके बाद, 20वें ओवर में आवेश की गेंदों पर दोनों ने 10 रन बनाकर राजस्थान को 178/6 पर पहुंचा दिया. वहीं, अश्विन (10) और बोल्ट (17) नाबाद रहे.

राजस्थान रॉयल्स ने जीता था टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पहले गेंदबाजी सौंपी. राजस्थान ने दो बदलाव करते हुए जिम्मी निशाम और ओबेड मैकॉय को अंतिम एकादश में शामिल किया. लखनऊ की टीम में रवि बिश्नोई की वापसी हुई.

Trending news