लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने पलटा मैच, दिल्ली कैपिटल्स को कर दिया चित
Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने पलटा मैच, दिल्ली कैपिटल्स को कर दिया चित

कृष्णप्पा गौतम ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ एक अच्छा मेडन ओवर फेंककर बेहतरीन शुरुआत की. जेसन होल्डर ने तब बताया कि कैसे लखनऊ ने पहले छह ओवरों में दिल्ली के आगे निकलने के बाद वापसी की राह पकड़ी, जब दिल्ली ताबड़तोड़ रन बना रही थी.

IPL 2022

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के प्रदर्शन की तारीफ की है. जेसन होल्डर ने कहा कि दोनों के ओवरों ने मैच को हमारे पाले में कर दिया. पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद बिश्नोई और गौतम ने बीच के ओवरों में दिल्ली पर शिकंजा कस दिया था, जिससे दिल्ली 20 ओवरों में केवल 149/3 रन ही बना सकी.

  1. इन 3 खिलाड़ियों ने पलटा मैच
  2. कृष्णप्पा गौतम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
  3. एंड्रयू टाय ने भी हमारे लिए बेहतरीन काम किया

इन 3 खिलाड़ियों ने पलटा मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कहा, 'हमारे पास कुछ बेहतरीन स्पिनर्स हैं. रवि बिश्नोई हमारे लिए शानदार गेंदबाज थे. कृष्णप्पा गौतम का प्रदर्शन भी शानदार था. कृष्णप्पा गौतम के ओवरों ने वास्तव में हमारे लिए मैच को पलट दिया. एंड्रयू टाय ने भी हमारे लिए बेहतरीन काम किया.'

कृष्णप्पा गौतम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

कृष्णप्पा गौतम ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ एक अच्छा मेडन ओवर फेंककर बेहतरीन शुरुआत की. जेसन होल्डर ने तब बताया कि कैसे लखनऊ ने पहले छह ओवरों में दिल्ली के आगे निकलने के बाद वापसी की राह पकड़ी, जब दिल्ली ताबड़तोड़ रन बना रही थी.

होल्डर ने कहा, 'जब मैंने पहला ओवर फेंका, तो मैंने खिलाड़ियों से कहा कि ज्यादा स्विंग नहीं थी और उस ओवर में 14 रन दिए. मुझे पता था कि हमें पावरप्ले में वास्तव में सही गेंदबाजी करने की जरूरत है. हालांकि उन्हें वास्तव में अच्छी शुरुआत मिली थी, हम जानते थे कि हम उन्हें बीच में रोक सकते हैं.' जेसन होल्डर ने यह भी कहा कि उनकी योजना अंतिम पांच ओवरों में यॉर्कर डालने की थी, जिससे दिल्ली को बहुत जरूरी फिनिशिंग टच से वंचित किया जाए.

Trending news