IPL 2022: पहला मैच जीतने के लिए मुंबई इंडियंस टीम में होंगे बदलाव! ये हो सकती है Playing 11
Advertisement

IPL 2022: पहला मैच जीतने के लिए मुंबई इंडियंस टीम में होंगे बदलाव! ये हो सकती है Playing 11

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) लगातार पांच मैच हार चुकी है. आज (16 अप्रैल को) मुंबई इंडियंस की सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा मुंबई टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. 

File Photo

MI vs LSG, Playing 11 Of Mumbai Indians: IPL 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत बहुत ही खराब रही है और वह लगातार पांच मैच हार चुकी है. मुंबई टीम का कोई भी बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. आज (16 अप्रैल को) मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. इस मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं. 

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने दम पर मुंबई इंडियंस को कई मैच जिताए हैं, लेकिन रोहित आईपीएल 2022 में लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं, उनके साथी ईशान किशन का बल्ला पहले मैच के बाद से खामोश है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर डेवाल्ड ब्रेविस उतर सकते हैं ब्रेविस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आतिशी पारी खेली थी. 

ऐसा रह सकता मिडिल ऑर्डर 

कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (Tilak Verma) को चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. पांचवें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suraykumar Yadav) का उतरना तय है. आईपीएल 2022 में उन्होंने दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने खूब रन बनाए हैं. छठे नंबर पर कीरोन पोलार्ड को मौका दिया जा सकता है. पोलार्ड चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए फेमस हैं. 

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जयदेव उनादकट का उतरना तय नजर आ रहा है. वहीं, बासिल थम्पी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बासिल थम्पी पिछले मैच में बहुत ही महंगे साबित हुए थे. उनकी जगह फेबियन एलेन को मौका दिया जा सकता है. मुरुगन अश्निन और टाइमल्स मिल्स को मौका दिया जा सकता है. इन प्लेयर्स के दम पर ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2022 में पहला मैच जीतने की कोशिश करेगी. 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, टाइमल्स मिल्स, फेबियन एलेन. 

Trending news