IPL 2022: धोनी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी? करारी हार के बाद इस बात से चौंकाया
Advertisement

IPL 2022: धोनी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी? करारी हार के बाद इस बात से चौंकाया

IPL 2022, MS Dhoni: प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीम गुजरात टाइटंस से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह सीएसके की नौंवी हार थी, जिससे टीम नौंवे स्थान पर ही बरकरार है.

IPL 2022: धोनी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी? करारी हार के बाद इस बात से चौंकाया

IPL 2022, MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद अपने ही एक फैसले को गलत बताया है. महेंद्र सिंह धोनी ने माना कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं था.

धोनी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी?

प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीम गुजरात टाइटंस से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह सीएसके की नौंवी हार थी, जिससे टीम नौंवे स्थान पर ही बरकरार है.

करारी हार के बाद इस बात से चौंकाया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा नहीं था. पहले हाफ में तेज गेंदबाजों को हिट करना मुश्किल था, स्पिनरों के खिलाफ भी ऐसा ही था.’

धोनी को इस गलती का पछतावा 

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘साई किशोर ने अच्छी गेंदबाजी की. हम शिवम दुबे को ऊपर भेज सकते थे, लेकिन एन जगदीशन को टीम में लाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता.’ धोनी ने कहा, ‘हम अच्छी प्लेइंग इलेवन उतारने की कोशिश कर रहे हैं और आगामी मैचों में भी ऐसा ही करेंगे.’

जीत के बाद सातवें आसमान पर गुजरात टाइटंस 

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनके खिलाड़ियों का कोर ग्रुप अंतिम लीग चरण के मैच में भी खेलेगा, हालांकि वे पहले ही प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘अगर किसी खिलाड़ी को आराम चाहिए होगा तो हम देखेंगे, वर्ना हमें लय बनाए रखनी होगी. कोर ग्रुप को ऐसे ही रखना होगा. अगर तेज गेंदबाज आराम चाहते हैं, तो हम रोटेट करेंगे, वर्ना प्लेइंग इलेवन ऐसा ही रहेगा.’

Trending news