IPL 2022: मुंबई पर जीत के बाद इस खिलाड़ी के लिए जडेजा ने खोला दिल, कहा- वो जीत के लिए भूखा है
Advertisement

IPL 2022: मुंबई पर जीत के बाद इस खिलाड़ी के लिए जडेजा ने खोला दिल, कहा- वो जीत के लिए भूखा है

IPL 2022 में सीएसके (CSK) ने अपनी सबसे बड़ी दुश्मन मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी है. सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. 

 

फोटो (IPL)

IPL 2022 CSK: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब भी रन बनाने के लिए भूखे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल में उम्मीदें बरकरार हैं. कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए ये दोनों चीजें ही मायने रखती हैं. चेन्नई ने अब तक 7 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की. इनमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार की रात तीन विकेट से जीत भी शामिल है. इस जीत के नायक धोनी रहे जिन्होंने आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया.

जडेजा ने की धोनी की तारीफ

धोनी की 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन की पारी से चेन्नई ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पर यादगार जीत दर्ज की. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि वह अब भी (न और जीत के लिए) भूखे हैं. उनकी लय अब भी बनी हुई है. इसे देखकर हम शांतचित रहते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यदि वह आखिरी ओवर तक क्रीज पर हैं तो वह हमारे लिए मैच जीतेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम तनाव में थे लेकिन हमें विश्वास था कि वह (धोनी) क्रीज पर मौजूद हैं और वह मैच का सफल अंत करेंगे. उन्होंने भारत के लिए और आईपीएल में कई मैच जिताए हैं और हम जानते थे कि वह मैच का सफल अंत करेंगे.’

धोनी ने किया कमाल

धोनी ने अपने पुराने दिनों की तरह ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई. चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी. धोनी ने ऐसे में जयदेव उनादकट की तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाया. वह शांतचित बने रहे और आखिरी गेंद पर उन्होंने शॉर्ट फाइन लेग पर विजयी चौका लगाया.' जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, ‘देखिए जिस तरह से मैच आगे बढ़ रहा था हम दबाव में थे. दोनों टीम पर दबाव था क्योंकि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्रीज पर था. लेकिन हम जानते थे कि यदि वह (धोनी) आखिरी गेंद तक टिके रहते हैं तो हम मैच जीत जाएंगे. हमें विश्वास था कि वह आखिरी दो तीन गेंदों पर नहीं चूकेंगे और सौभाग्य से ऐसा हुआ.’

इस गेंदबाज के फैन हुए जडेजा 

जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की भी तारीफ की जिन्होंने मुंबई के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘जब वह (चौधरी) हमारे साथ नेट गेंदबाज था तब हमने देखा कि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और गेंद को स्विंग करा रहा है. नई गेंद को स्विंग कराने का उसका कौशल अच्छा है और इसलिए हमने उसको टीम में बनाए रखा. हमें उस पर विश्वास था कि वह विकेट लेगा. उसने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए.’

Trending news