Rohit Sharma Reaction: लगातार 7वीं हार पर छलका रोहित का दर्द, बोले- धोनी ने हमसे मैच छीन लिया
Advertisement

Rohit Sharma Reaction: लगातार 7वीं हार पर छलका रोहित का दर्द, बोले- धोनी ने हमसे मैच छीन लिया

Rohit Sharma Reaction: मुंबई इंडिंयस को IPL 2022 में लगातार 7वीं हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडिंयस को 3 विकेट से मात दे दी.

Rohit Sharma Reaction: लगातार 7वीं हार पर छलका रोहित का दर्द, बोले- धोनी ने हमसे मैच छीन लिया

Rohit Sharma Reaction: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम IPL 2022 में अभी तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है. गुरुवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 3 विकेट से मात दे दी.  

लगातार 7वीं हार पर छलका रोहित का दर्द

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इसी के साथ ही IPL 2022 में लगातार 7वीं हार का सामना करना पड़ा है और अभी तक उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. लगातार 7वीं हार पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा का दर्द छलका है. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने हमसे मैच छीन लिया.

रोहित बोले- धोनी ने हमसे मैच छीन लिया

रोहित ने कहा, ‘हम शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे थे. हमने अच्छी चुनौती पेश की और गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा, लेकिन हम सभी जानते हैं कि शांतचित्त एमएस धोनी क्या कर सकते हैं. अंत में धोनी ने मैच हमसे छीन लिया.’

धोनी ने अंतिम गेंद पर दिलाई जीत 

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 28 रन) ने ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाते हुए CSK को अंतिम गेंद पर जीत दिलाई, जिससे मुंबई इंडियंस को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने हालांकि कहा, ‘टॉप ऑर्डर पर उंगली उठाना मुश्किल है. अगर आप दो या तीन विकेट जल्दी गंवा देते हो तो मुश्किल होगी ही.’

जडेजा ने धोनी को महान फिनिशर बताया

मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘जिस तरह से मैच जा रहा था, हम काफी तनाव में थे, लेकिन हम जानते थे कि खेल के महान ‘फिनिशर’ खेल रहे हैं और अगर वह अंतिम गेंद खेले तो वह मैच खत्म करेंगे ही.’ जडेजा ने कहा, ‘धोनी ने दुनिया को दिखा दिया कि वह अब भी मैच का ‘फिनिशर’ हैं.’

Trending news