IPL 2022: Rohit Sharma के लिए बड़ा खतरा बनेंगे ये 2 धाकड़ ओपनर्स, IPL में खेल के दम पर छीन लेंगे जगह!
Advertisement

IPL 2022: Rohit Sharma के लिए बड़ा खतरा बनेंगे ये 2 धाकड़ ओपनर्स, IPL में खेल के दम पर छीन लेंगे जगह!

Shubman Gill Abhishek Sharma Rohit Sharma:  IPL 2022 अपने आखिरी चरण में खेला जा रहा है. आईपीएल 2022 में 2 प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. भविष्य में ये प्लेयर्स टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. 

IPL.com

Shubman Gill Abhishek Sharma Rohit Sharma: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. आईपीएल 2022 में दो ओपनर्स ने बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया है. ये प्लेयर्स भविष्य में टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. ये प्लेयर्स चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. 

हैदराबाद टीम की अहम कड़ी बना ये प्लेयर

IPL 2022 में अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 331 रन बनाए हैं. वह हैदराबाद टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. 21 साल के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

इस खिलाड़ी ने गुजरात को जिताए कई मैच 

IPL 2022 में गुजरात टाइटंस बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसमें सबसे बड़ा योगदान टीम के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल का रहा है. गिल ने अपने दम गुजरात टीम को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल 2022 के 12 मैचों में गिल ने 322 रन बनाए हैं, जिसमें तीन बड़ी हाफ सेंचुरी शामिल हैं. गिल के तरकश में हर वो तीर मौजूद हैं, जो विरोधी गेंदबाजों को ध्वस्त कर सके. गिल टेस्ट टीम के सदस्य हैं. ऐसे में उनके खतरनाक फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. 

भविष्य में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह 

रोहित शर्मा 34 साल के हो चुके हैं और वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसमें कई स्टार प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में सेलेक्टर्स भविष्य की टीम तैयार करने को लेकर सेलेक्टर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को मौका दे सकते हैं. 

Trending news