IPL 2020: 8 टीमों के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने आरोन फिंच
Advertisement

IPL 2020: 8 टीमों के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने आरोन फिंच

उनके अलावा किसी भी क्रिकेटर ने आईपीएल में इतनी टीम नहीं बदली है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करते रॉयल चैलेंजर्स के आरोन फिंच. (फोटो- Twitter/@IPL)

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 13वें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challangers Banglore) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ पिच पर उतरते ही आरोन फिंच (Aaron Finch) ने एक जोरदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टी20 क्रिकेट टीम का यह कप्तान इस मैच में खेलने के साथ ही आईपीएल में 8 टीमों की तरफ से खेलने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है. 

    1. आईपीएल में ये फिंच का 10वां सीजन है
    2. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
    3. आईपीएल में बहुत अच्छा नहीं रहा है करियर

10वां सीजन है ये आईपीएल में आरोन फिंच का
आईपीएल में आरोन फिंच का ये 10वां सीजन है और इनमें वे महज दो बार ही किसी टीम के लिए दो सीजन तक लगातार खेले हैं. पहली बार फिंच ने आईपीएल-2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना करियर चालू किया था. इसके बाद दो सीजन में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए हिस्सेदारी की. आईपीएल-2013 में फिंच ने पुणे वारियर्स इंडिया के लिए अपना जलवा दिखाया. आईपीएल-2014 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का दामन थाम लिया तो आईपीएल-2015 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया. 

मुंबई से महज 3 मैच खेलने का मौका मिलने पर अगले ही सीजन में फिंच गुजरात लॉयंस पहुंच गए और वहां भी दो सीजन तक जमे रहे. आईपीएल-2018 में गुजरात लॉयंस का आईपीएल सफर खत्म हो जाने के चलते उन्हें फिर नई टीम तलाशनी पड़ी. इस बार उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब का टिकट कटवा लिया. आईपीएल-2019 में निजी परेशानियों के चलते फिंच ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके चलते आईपीएल-2020 के लिए उन्हें फिर से नई टीम में जगह लेनी ही पड़ी और इस बार उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम में लेकर विश्वास दिखाया है.

बहुत अच्छा नहीं रहा है आईपीएल में रिकॉर्ड
फिंच का आईपीएल सफर बहुत प्रभावी नहीं रहा है. अब तक 76 आईपीएल मैच खेल चुके फिंच के नाम पर महज 1766 रन ही दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 26.35 का रहा है. हालांकि उन्होंने ये रन 130 के प्रभावी स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और शायद यही कारण रहा है कि टीमों का उन पर भरोसा कभी कम नहीं हुआ है. उनके नाम पर आईपीएल में 13 बार 50 रन के स्कोर दर्ज हैं तो वे 177 चौके और 69 छक्के भी लगा चुके हैं. 

टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर है फिंच के नाम
फिंच का भले ही आईपीएल में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 3 जुलाई 2018 को हरारे के मैदान पर जिंबाब्वे के खिलाफ 76 गेंद में 172 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए थे. इस पारी में वे हिट विकेट आउट हो गए थे. इसके अलावा वे एक बार इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 156 रन की पारी भी खेल चुके हैं. वे इकलौते क्रिकेटर हैं, जिसके नाम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार 150+ रन का स्कोर दर्ज है. फिंच ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 शतक और 12 फिफ्टी के साथ 38.43 के औसत और 154 के स्ट्राइक रेट से 2114 रन बनाए हैं.

Trending news