IPL 2020: विराट कोहली के बल्ले से निकला ये महा रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय
Advertisement

IPL 2020: विराट कोहली के बल्ले से निकला ये महा रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय

रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा शिखर छू लिया है.

विराट कोहली. (फोटो- Twitter/@IPL)

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मु्काबले में अपनी टीम को संकट से उबारने के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challangers Banglore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने सभी तरह की टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरेे कर लिए. इस मुकाम को हासिल करने में विराट ने कुछ और पायदान भी पार किए. 

बने पहले भारतीय बल्लेबाज
वैश्विक स्तर पर सभी तरह की टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट ने यह उपलब्धि 286 मैच की 270 पारियों में हासिल की है. उनके बाद इस रिकॉर्ड के करीब दूसरे नंबर पर  हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जिनके खाते में 333 मैच में 8818 रन दर्ज हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 319 मैच में 8326 रन और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 264 मैच में 7417 रन बनाए हैं.

एशिया के महज दूसरे बल्लेबाज
विराट कोहली से पहले एशियाई बल्लेबाजों में ये उपलब्धि एक ही बल्लेबाज के खाते में गई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस सुंदरी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक ही विराट कोहली से पहले एशियाई देशों की तरफ से 9000 रन का शिखर छूने में सफल रहे हैं.

दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने हैं विराट कोहली
इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसेे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 404 मैच में सबसे ज्यादा 13296 रन बनाए हैं और उन्हें इसी कारण टी20 का बादशाह कहा जाता है. उनके बाद वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 517 मैच में 10370 रन, पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 392 मैच में 9926 रन, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने 370 मैच में 9922 रन, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (David Warner) ने 287 मैच में 9451 रन और आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 291 मैच में 9148 रन बनाए हैं. 

Trending news