IPL 2020: टूर्नामेंट के सबसे फ्लॉप दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली
Advertisement

IPL 2020: टूर्नामेंट के सबसे फ्लॉप दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली अब तक तीन मैच में महज 18 रन ही बना पाए हैं, पहली बार इतना फ्लॉप रहा है उनका बल्ला.

विराट कोहली. (फोटो- Twitter/@IPL)

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. ये तो आयोजन के यूएई में होने के कारण सभी को अंदाजा था, लेकिन ये चुनौती इतनी बड़ी साबित होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान कोहली फिफ्टी मारना तो दूर 20 का आंकड़ा छूने से भी महरूम हो जाएंगे, इसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. विराट कोहली की बल्लेबाजी की असफलता कुछ ऐसी रही है कि ये उनकी आज तक की सबसे फ्लॉप आईपीएल साबित हो रही है. 

  1. विराट कोहली यह सीजन शुरू होने तक बना चुके थे 5412 रन 
  2. आरसीबी के कप्तान से लगाई जा रही थी 6000 रन की आस
  3. इससे पहले 35 रन था किसी सीजन के पहले 3 मैच में फ्लॉप स्कोर

यह भी पढ़ें- IPL 2020 MI vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए रोमांचक मैच की पूरी कहानी

महज 18 रन ही बना पाए हैं अब तक कोहली
विराट कोहली के लिए इस आईपीएल सीजन में असफलता का आलम जबरदस्त है. विराट ने सीजन चालू होने से पहले तक इस ग्लैमरस लीग में 177 मैच खेलकर 37.84 के औसत से आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए थे यानी प्रति मैच उनके खाते में औसतन 30 रन जुड़ जाते थे. लेकिन इस बार 3 मैच में अब तक विराट महज 18 रन ही बना सके हैं. हालांकि बाद में 5 रन उन्होंने सुपर ओवर में भी बनाए और 3 मैच में अपनी रन संख्या 23 पर पहुंचा दी.

पहले 3 मैच के हिसाब से सबसे खराब प्रदर्शन
ये आईपीएल के 13 सीजन में पहले 3 मैच के हिसाब से विराट कोहली का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले उनका सबसे खराब प्रदर्शन आईपीएल-2010 में था, जब उन्होंने पहली 3 पारियों में महज 35 रन बनाए थे. अन्य सीजन में विराट ने पहली 3 पारियों में आईपीएल-2008 में 37 रन, आईपीएल-2009 में 64 रन, आईपीएल-2011 में 106 रन, आईपीएल-2012 में 71 रन, आईपीएल-2013 में 163 रन, आईपीएल-2014 में 80 रन, आईपीएल-2015 में 72 रन, आईपीएल-2016 में 187 रन, आईपीएल-2017 में 154 रन, आईपीएल-2018 में 109 रन और आईपीएल-2019 में 55 रन बनाए थे.

6000 का आंकड़ा छूने की उम्मीद धूमिल
कहां तो उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार ही विराट 6000+रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे और कहां अब उनके 5500 रन का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो रहा है. यदि अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से देखें तो विराट 14 मैच में बामु्श्किल 200 रन का आंकड़ा ही पार कर पाएंगे और ये विराट का अब तक का सबसे फ्लॉप सीजन हो जाएगा.

तकनीक नहीं प्रैक्टिस की झलक रही कमी
दरअसल विराट की तकनीक में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. गेंद पर उनकी पहुंच और बल्ले-पैर का तालमेल बेहतरीन ही दिख रहा है. लेकिन उनके खेल पर कोरोना काल के दौरान नेट प्रैक्टिस की कमी उनके खेल पर हावी हो रही है. शारीरिक तौर पर बेहतरीन फिट दिखाई दे रहे विराट शॉट खेलते समय ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार दिखाई दे रहे हैं. हालांकि विराट जैसे खिलाड़ी के लिए ये समस्या बहुत बड़ी नहीं है और निश्चित तौर पर वह जल्द ही इससे उबर आएंगे.

Trending news