IPL 2020: KKR vs RR, कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से रौंदा
Advertisement

IPL 2020: KKR vs RR, कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से रौंदा

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल सीजन 13 का 54वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने राजस्थान को 60 रनों से हरा दिया है.

आईपीएल 13, मैच 54 KKR vs RR (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL)

दुबई: आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों के धूल चटा दी है. इस अहम मैच में जीत के साथ ही कोलकाता की टीम ने अंक तालिका में टॉप 4 में जगह बना ली है.

  1. KKR vs RR के बीच मुकाबला
  2. केकेआर को मिली 60 रनों से जीत
  3. पैट कमिंस ने झटके 4 विकेट

ऐसे में नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे अब भी खुले हुए हैं. साथ ही राजस्थान इस हार के बाद आईपीएल 13 से बाहर हो गई है. इससे पहले केकेआर की ओर से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स 20 ओवर में 131-9 रनों का स्कोर बना सकी और मैच को हार बैठी.

इसके अलावा कोलकाता के कप्तान इयॉन मोर्गन ने नाबाद 68 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं बॉलिंग में पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4-34 विकेट हासिल किए. 

कमिंस बने मैन ऑफ द मैच

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर में 4-34 विकेट झटकने के वाले केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. 

 प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है केकेआर

राजस्थान रॉयल्स को इस अहम मुकाबले में हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है. 

राहुल तेवतिया भी चलते बने

राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया 31 रनों पर वरुण चक्रवर्ती का दूसरा शिकार बने.

राजस्थान की आखिरी उम्मीद खत्म

जोस बटलर 35 रन के रूप में राजस्थान की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है. 

राजस्थान को लगा पांचवा झटका

केकेआर के पेसर कमिंस ने रॉयल्स की पारी को ध्वस्त कर दिया और चौथी सफलता के रूप में उन्होंने रियान पराग को शून्य पर चलता किया.

फ्लॉप रहे सैमसन

रॉयल्स के संजू सैमसन इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और महज 1 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर कैच आउट हुए.

कमिंस ने रॉयल्स को दिए 2 झटके

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पैट कमिंस के एक ओवर में बेन स्टोक्स 18 और स्टीव स्मिथ 4 के दो बड़े विकेट गंवाए.

स्टोक्स को मिला जीवनदान 

केकेआर के शिवम मावी ने 11 रनों के स्कोर पर बेन स्टोक्स को रन आउट करने का मौका गंवाया.

राजस्थान का पहला विकेट गिरा

पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले रॉयल्स के रॉबिन उथप्पा 6 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर लपके गए.

राजस्थान पारी हुई शुरू

 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के ओपनर्स मैदान पर मौजूद.

केकेआर ने बनाया मजबूत स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस अहम मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 20 ओवर में 191-7 रनों का स्कोर बनाया है.

मोर्गन ने जड़ा पचासा

केकेआर के कप्तान इयॉन मोर्गन ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 30 बॉल में अपने आईपीएल करियर की पांचवी फिफ्टी पूरी की.

रसेल की तूफानी पारी समाप्त

आंद्रे रसेल ने इस मैच में 11 बॉल में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 25 रनों की तूफानी पारी खेली. रसेल को कार्तिक त्यागी ने आउट किया.

केकेआर को लगे दो लगातार झटके 

कोलकाता के सेट बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक एक-एक करके आउट हुए.

नरेन का फ्लॉप शो जारी

सुनील नरेन राजस्थान के सामने आते ही बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में शून्य पर आउट हुए.

गिल की पारी समाप्त 

कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल 36 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर कैच आउट हुए. 

गिल-राहुल ने लगाई चौकों की झड़ी 

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद केकेआर के बल्लेबाज शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने राजस्थान के बॉलर्स पर धावा बोलते हुए 2 ओवर में 7 चौके जड़ दिए हैं.

नाइट राइडर्स को लगा पहला झटका

केकेआर के इन फॉर्म बल्लेबाज नीतिश राणा इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर की गेंद बिना खाता खोले चलते बने. 

कोलकाता की पारी का हुआ आगाज

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज हो चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders Team): इयॉन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, आंद्रे रसेल और कमलेश नागरकोटी.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और वरुण एरोन.

Trending news