IPL 2020: KKR vs RCB, आरसीबी ने 82 रनों से केकेआर को दी शिकस्त
Advertisement

IPL 2020: KKR vs RCB, आरसीबी ने 82 रनों से केकेआर को दी शिकस्त

Kolkata knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2020 में 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने केकेआर को 82 रनों से हराकर बाजी मार ली है. 

आईपीएल 13 मैच 28 KKR vs RCB (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL)

शारजाह: आईपीएल 13 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से करारी मात दे दी है. इस जीत के साथ अब आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

  1. बैंगलोर ने जीता मैच
  2. डी विलियर्स ने खेली 73 रनों की विस्फोटक पारी
  3. केकेआर को मिली 82 रनों से मात

बैंगलोर की ओर से मिले 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 112-9 रनों का स्कोर ही बना सकी और मुकाबले को हार बैठी. इससे पहले बैंगलोर की तरफ से एबी डी विलियर्स ने धुआंधार अंदाज में नाबाद रहते हुए 73 रनों तूफानी पारी खेली. 

 एबी डी विलियर्स बने मैन ऑफ द मैच

33 बॉल में 5 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद खेली गई नाबाद 73 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए आरसीबी के एबी डी विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया

आरसीबी ने दर्ज की बड़ी जीत 

कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में पांचवी जीत दर्ज कर की है. इस बडे़ अतंराल से मिली जीत के साथ आरसीबी के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. 

त्रिपाठी भी चलते बने 

केकेआर के राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए. 

रसेल की पारी समाप्त

तेज गति से 16 रन बनाने के बाद केकेआर के आंद्रे रसेल बैंगलोर के पेसर इशरु उडाना का शिकार बने. 

फ्लॉप रहे इयॉन मोर्गन

कोलकाता के मध्य क्रम के बल्लेबाज इयॉन मोर्गन 8 रनों के स्कोर पर कैच आउट होकर बैंगलोर के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का दूसरा शिकार

रन आउट हुए शुभमन गिल

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 34 रन बनाकर रन आउट हुए. 

नहीं चला राणा का बल्ला

केकेआर के नीतिश राणा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन पर बोल्ड आउट हुए. 

टॉम बैंटन क्लीन बोल्ड

आईपीएल में डेब्यू कर रहे केकेआर के बल्लेबाज टॉम बैंटन 8 रन बनाकर आरसीबी के नवदीप सैनी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. 

केकेआर की पारी की हुई शुरुआत

195 रनों का पीछा करते हुए केकेआर की पारी शुरू हो गई है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

एबी डी विलियर्स ने खेली शानदार पारी

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने केकेआर के खिलाफ 33 बॉल में नाबाद रहते हुए 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 73 रनों की आतिशी पारी खेली. एबी की विस्फोटक पारी के दम पर ही आरसीबी ने 20 ओवर में 194-2 रनों का स्कोर बनाया.

एबी ने जड़ी विस्फोटक फिफ्टी

आरसीबी के एबी डी विलियर्स ने केकेआर के खिलाफ मात्र 23 गेंदों में अपने आईपीएल करियर की 36वीं फिफ्टी तूफानी अंदाज में पूरी की है.

डी विलियर्स ने जड़े छक्के

पारी के 16वें ओवर में आरसीबी के एबी डीव विलियर्स ने कमलेश नागरकोटी पर दो लगातार सिक्स लगाए.

कृष्णा उड़ाईं फिंच की गिल्लियां

बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच को 47 रनों के स्कोर पर कोलकाता के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

पडिकल हुए क्लीन बोल्ड

32 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद आरसीबी के देवदत्त पडिकल केकआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए. 

पावरप्ले में आरसीबी ने दिखाय दम

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पावरप्ले में दमदार खेल दिखाते हुए पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 47 रन बटोरे. 

आरसीबी को मिली तेज शुरुआत 

ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए आरसीबी के ओपनर्स ने बैंगलोर की टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई है. 

बैंगलोर की पारी शुरू

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अपनी पारी शुरू कर दी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata knight Riders Team): दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मोर्गन, नीतिश राणा, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नागरकोटी और पैट कमिंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Team): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, एरोन फिंच, वॉशिंगटन सुंदर, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और इशरु उडाना.

Video-

Trending news