IPL 2021: CSK की कामयाबी में छिप रही है MS Dhoni की नाकामी, कप्तानी के अलावा नहीं उठा पा रहे हैं ये जिम्मेदारी
topStories1hindi1008484

IPL 2021: CSK की कामयाबी में छिप रही है MS Dhoni की नाकामी, कप्तानी के अलावा नहीं उठा पा रहे हैं ये जिम्मेदारी

इस बात में कोई शक नहीं कि एमएस धोनी (MS Dhoni)  आज भी बेहतरीन लीडरशिप का हुनर जानते हैं, यही वजह है कि उन्होंने सीएसके को एक बार फिर कामयाबी दिलाई, लेकिन इन सब के बीच शायद उनकी कमजोरी कहीं छिप गई.

IPL 2021: CSK की कामयाबी में छिप रही है MS Dhoni की नाकामी, कप्तानी के अलावा नहीं उठा पा रहे हैं ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली: 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया. दशकों से क्रिकेट के बड़े-बड़े सूरमा उनकी लीडरशिप का लोहा मानते हैं, माही ने साबित कर दिया की आज भी उनका जलवा बरकरार है.


लाइव टीवी

Trending news