IPL 2020: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पैट कमिंस ने कही ये अहम बात
Advertisement

IPL 2020: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पैट कमिंस ने कही ये अहम बात

पैट कमिंस आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के अब तक के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा है कि, 'हमने अब तक अपना पूरा खेल नहीं दिखाया है'

पैट कमिंस (फोटो-BCCI/IPL)

अबुधाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि उनकी टीम अब तक अपना ‘पूरा खेल’ दिखाने में नाकाम रही है लेकिन उन्हें खुशी है कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आधे मुकाबले होने के बाद उनकी टीम टॉप 4 में शामिल है. 2 बार की पूर्व चैंपियन केकेआर ने 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है लेकिन दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम दबदबा बनाने में नाकाम रही है.

  1. अबु धाबी में आज कोलकाता vs मुंबई
  2. केकेआर ने अच्छा खेल दिखाया-कमिंस
  3. KKR ने IPL 2020 में 4 मुकाबले जीते

यह भी देखें- VIDEO: युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने नवरात्रि के मौके पर किया जबरदस्त डांस

कमिंस ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे लगता है कि 4 जीत, 3 हार, यह काफी अच्छा नतीजा है. हम प्वॉइंट टेबल में टॉप 4 में हैं, और मुझे नहीं लगता कि हमने अब तक अपने बेस्ट क्रिकेट के आसपास का खेल भी दिखाया है, हमने अब तक अपना पूरा खेल नहीं दिखाया है.’

नाइट राइडर्स ने अपनी 4 जीत में से 2 चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबलों में दर्ज की है. पंजाब की टीम के खिलाफ पिछले मैच में सुनील नरेन और प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम को हार के कगार से उबारा और 2 रन से जीत दिलाई.

कमिंस ने कहा, ‘हम वो 2 मैच जीतने के हकदार नहीं थे लेकिन हम फिर भी जीते. ये काफी अच्छी टीम के संकेत हैं।. हम महसूस करते हैं कि हम किसी भी स्थिति से जीत दर्ज कर सकते हैं. इसलिए उम्मीद करते हैं कि हम कुछ विभागों में काम करेंगे, काफी जल्दी अपना टॉप लेवल हासिल नहीं करना चाहते, फाइनल तक हम पूरी तरह तैयार रहेंगे.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news