Advertisement
photoDetails1hindi

IPL 2020 DC vs CSK: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा हाल

दुबई के मैदान में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम पूरी तरह छाई रही.

टॉस के बॉस

1/15
टॉस के बॉस

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)

दिल्ली की शानदार शुरुआत

2/15
दिल्ली की शानदार शुरुआत

पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर 94 रन जोड़े (फोटो-BCCI/IPL)

शिखर धवन आउट

3/15
शिखर धवन आउट

दिल्ली टीम के 'गब्बर' शिखर धवन 27 गेंदों में 35 रन बनाकार पीयूष चावला के शिकार बने. (फोटो-BCCI/IPL)

पृथ्वी शॉ की शानदार पारी

4/15
पृथ्वी शॉ की शानदार पारी

ओपनर पृथ्वी शॉ दूसरे छोर पर टिके रहे और 43 गेंदों में 9 चौकों और 1 सिक्स की मदद से 34 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)

धोनी की लाजवाब स्टंपिंग

5/15
धोनी की लाजवाब स्टंपिंग

इस दौरान धोनी की बेहतरीन स्टंपिंग स्किल देखने को मिली जब उन्होंने पीयूष चावला की गेंद पर पृथ्वी शॉ को स्टंप आउट कर दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

अय्यर और पंत की पार्टनरशिप

6/15
अय्यर और पंत की पार्टनरशिप

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान अय्यर ने 26 और पंत 37 ने रनों की पारी खेली. (फोटो-BCCI/IPL)

धोनी ने लिया शानदार कैच

7/15
धोनी ने लिया शानदार कैच

एमएस धोनी पर उम्र का असर जरा भी देखने को नहीं मिला, उन्होंने श्रेयष अय्यर का फ्लाइंग कैच लेकर ये साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है. (फोटो-BCCI/IPL)

मार्कस स्टोइनस की पारी

8/15
मार्कस स्टोइनस की पारी

पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाले मार्कस स्टोइनस को इस मैच में 3 ही गेंदें मिली, जिसमें उन्होंने चौका लगाकर अपनी काबिलियत साबित की. और दिल्ली के स्कोर को 3 विकेट पर 175 रन बना दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

 

चेन्नई की खराब शुरुआत

9/15
चेन्नई की खराब शुरुआत

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही ओपनर मुरली विजय महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)

शेन वॉटसन भी नाकाम

10/15
शेन वॉटसन भी नाकाम

चेन्नई के फैंस को वॉटसन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो भी महज 14 रन पर आउट हो गए. (फोटो-BCCI/IPL)

डु प्लेसी ने पारी को संभाला

11/15
डु प्लेसी ने पारी को संभाला

एक बार फिर फाफ डु प्लेसी ने अपनी काबिलियत दिखाई और 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)

धोनी भी रहे नाकाम

12/15
धोनी भी रहे नाकाम

क्रिकेट फैंस को धोनी से किसी जादू की उम्मीद थी, लेकिन वो 12 गेंदों में महज 15 रन बनाकर आउट हो गए, माही की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बना पाई. (फोटो-BCCI/IPL)

दिल्ली की बड़ी जीत

13/15
दिल्ली की बड़ी जीत

दिल्ली की टीम ने चेन्नई को 44 रनों के बड़े अंतर से मात दी और प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. (फोटो-BCCI/IPL)

कसिगो रबाडा चमके

14/15
कसिगो रबाडा चमके

दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. (फोटो-BCCI/IPL)

जीत के हीरो पृथ्वी शॉ

15/15
जीत के हीरो पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)

ट्रेन्डिंग फोटोज़