photoDetails1hindi

IPL 2020: इन 3 क्रिकेटर्स ने छुए हैं 50+ स्कोर के पहले 5 शिखर

सबसे पहले जैक्स कैलिस ने पार किया था 10 बार 50+ स्कोर का शिखर, अब वार्नर बने हैं 50वीं बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले क्रिकेटर.

जैक्स कैलिस ने बनाए थे सबसे पहले 10 स्कोर

1/4
जैक्स कैलिस ने बनाए थे सबसे पहले 10 स्कोर

दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक गिना जाता है. कैलिस ने आईपीएल में भी 2008 से 2014 तक अपना जलवा दिखाते हुए 98 मैच में 2427 रन बनाए थे और 65 विकेट भी चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 17 बार 50+ स्कोर अपने खाते में दर्ज किया था. कैलिस आईपीएल इतिहास में 10 बार 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने ये रिकॉर्ड आईपीएल-2010 के दौरान बनाया था. (फोटो- BCCI/IPL)

गौतम गंभीर ने पार की थी 20 स्कोर की पायदान

2/4
गौतम गंभीर ने पार की थी 20 स्कोर की पायदान

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के कप्तान रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है. आईपीएल-2008 से 2018  तक खेलने वाले गंभीर ने 154 मैच में 4217 रन बनाते हुए 36 बार 50 का आंकड़ा पार किया था. इस दौरान गंभीर ने आईपीएल-2013 में अपना 20वां 50+ स्कोर बनाया था और इस पायदान पर पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. (फोटो-BCCI/IPL)

अगली तीनों पायदान वार्नर के नाम

3/4
अगली तीनों पायदान वार्नर के नाम

आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने का तमगा केवल आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) को ही दिया जा सकता है. इनमें भी वार्नर के खेल में एकरुपता ज्यादा रही है. इसका अंदाजा उनके सबसे पहले 50 बार 50+  स्कोर की पायदान छूने से भी लगाया जा सकता है. वार्नर ने इस शिखर को बृहस्पतिवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मुकाबले में छुआ था. इससे पहले आईपीएल-2016 में वार्नर सबसे पहले 30 बार 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड पर भी पहुंचे थे और आईपीएल-2019 में उन्होंने 50 से ज्यादा के 40 स्कोर का शिखर भी सबसे पहले छुआ था. (फोटो-BCCI/IPL)

विराट कोहली हैं इस होड़ में शामिल अगले क्रिकेटर

4/4
विराट कोहली हैं इस होड़ में शामिल अगले क्रिकेटर

आरसीबी के कप्तान और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली को 50+ स्कोर का शिखर 50 बार छूने वाला दूसरा क्रिकेटर बनने की होड़ में सबसे अव्वल माना जा सकता है. वॉर्नर के बाद 40 से ज्यादा बार ये कारनामा करने वाले विराट इकलौते क्रिकेटर हैं. वे अब तक 37 बार फिफ्टी और 5 बार शतक लगाते हुए 42 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं. विराट के खेल की निरंतरता को देखा जाए तो उनकी दावेदारी खुद ब खुद समझी जा सकती है. (फोटो- BCCI/IPL)

जैक्स कैलिसगौतम गंभीर आईपीएलगोतम गंभीरगौतम गंभीरJacques KallisCricketer Gautam Gambhirgautam gambhir#विराट कोहली'रन मशीन' विराट कोहली विराट कोहली आईपीएल 2020 विराट कोहली आईपीएल में शतक विराट कोहली आरसीबी विराट कोहली न्यूज विराट कोहली रिकॉर्ड आईपीएल मेंविराट कोहलीडेविड वार्नर आईपीएलडेविड वार्नर आईपीएल रिकॉर्डऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नरजॉनी बेयरस्टो डेविड वार्नर आईपीएल रिकॉर्डडेविड वार्नर जॉनी बेयरस्टोडेविड वार्नरdavid warner ipl recordAustralian David WarnerDavid WarnerVirat Kohli ipl 2020virat kohli ipl recordvirat kohli ipl record in UAEVirat Kohli newsvirat kohli rcbक्रिकेट न्यूज खेल समाचारखेल समाचारआईपीएलआईपीएल 2020आईपीएल रिकॉर्डआईपीएल रिकॉर्ड्सआईपीएल न्यूजआईपीएल समाचार#ipl 2020#IPL2020Indian Premeir LeaugeIPLcricket news hindiCricket News in Hindicricket news in indiaCricket News IndiaCricket News News In HindiIndian cricket newsLatest Indian Cricket NewsIPL13 Seasonbig sports newshindi sports news
photo-gallery