Ravi Shastri: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर लगातार उठ रहे सवाल, बचाव में उतरे रवि शास्त्री
Advertisement

Ravi Shastri: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर लगातार उठ रहे सवाल, बचाव में उतरे रवि शास्त्री

Ravi Shastri on Rishabh Pant: रवि शास्त्री ने कहा, 'आप जिस ऋषभ पंत को जानते हैं, वह जोखिम वाले शॉट खेलते हैं. आप चाहते हैं कि वह उस तरह से खेलें, क्योंकि यही उनमें सर्वश्रेष्ठ टैलेंट है.'

Ravi Shastri: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर लगातार उठ रहे सवाल, बचाव में उतरे रवि शास्त्री

Ravi Shastri on Rishabh Pant: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) के समर्थन में कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी में कोई समस्या है. ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने आईपीएल 2022 में 146.94 की स्ट्राइक रेट और 36 की औसत के साथ पांच मैचों में 144 रन बनाए हैं. 

ऋषभ पंत के बचाव में उतरे रवि शास्त्री

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को पता है कि ऋषभ पंत (Rishabh pant) से कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है. उन पर कुछ जिम्मेदारी है और उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने देना चाहिए. रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर गेमप्लान एपिसोड में कहा, 'मैं दिल्ली के लिए ऋषभ पंत को अपना स्वाभाविक खेल खेलते देखना चाहता हूं.'

ऋषभ पंत को उनका नेचुरल खेल खेलने दें

रवि शास्त्री ने कहा, 'यह भूलकर कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, बस उन्हें मैदान पर अपना स्वाभाविक खेल खेलने दें. उनके आसपास के अन्य लोगों को जिम्मेदारी लेने दें, क्योंकि अगर वह बेहतर करते हैं, तो इससे उनकी कप्तानी अच्छी होगी.'

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में कोई समस्या है. मुझे लगता है कि यह सिर्फ मानसिकता में बदलाव की जरूरत है, जहां वह मैदान पर जाएं और खुद को थोड़ा समय दें. आप जिस ऋषभ पंत को जानते हैं, वह जोखिम वाले शॉट खेलते हैं. आप चाहते हैं कि वह उस तरह से खेलें, क्योंकि यही उनमें सर्वश्रेष्ठ टैलेंट है.'

Trending news